नागदा जंक्शन के बिरला ग्राम निवासी महिला सुमन पत्नी ओम सिंह ने बताया कि वह कोटा रेलवे स्टेशन से अपने ससुराल नागदा जाने के लिए सुपरफास्ट ट्रेन के विकलांग कोच में बैठी थी। कोच खाली था। रास्ते में शुक्रवार सुबह एक युवक ने कोच में आकर उसके कान से सोने के टॉप्स खींचने का प्रयास किया। युवक ने उसके गले को चुन्नी से भी दबाया। विरोध करने पर लुटेरे ने ट्रेन के कोच में लगे अग्निशमन यंत्र से सिर पर वार कर दिया। इससे उसके सिर से खूब बहने लगा। घायल अवस्था में ही उसने ट्रेन की चेन खींच दी। ट्रेन के रुकने पर युवक उससे 8 हजार रुपए की नकदी से भरा हुआ बैग छीनकर ले गया। बैग में आवश्यक दस्तावेज भी रखे हुए थे। चेन खींचने के बाद ट्रेन जैसे ही धुंआखेड़ी रेलवे स्टेशन पर रूकी, वह कोच से नीचे उतरकर सहायता के लिए चिल्लाई। थोड़ी देर में ट्रेन का चालक उसके पास आ गया। उसे घायल अवस्था में ही ट्रेन के चालक ने अन्य कोच में बिठा दिया। भवानीमंडी रेलवे स्टेशन पर उसे उतारकर कर चालक ने भवानीमंडी आरपीएफ को सूचना दी, जिस पर चौकी प्रभारी रामवतार शर्मा घायल महिला को भवानीमंडी सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर इलाज किया।
यह भी पढ़ें :
शराबी गुरुजी का बबाल : नशे में गुरुजी पहुंच गए स्कूल, किया मुख्य गेट बंद तो सड़क पर बैठकर किया हंगामा, ..और आगे फिर यह हुआ शामगढ़ जीआरपी ने शुरू की जांचवारदात मध्यप्रदेश की सीमा क्षेत्र में होने से भवानीमंडी आरपीएफ चौकी प्रभारी ने शामगढ़ जीआरपी को समूचे मामले से अवगत कराया। इसके बाद दोपहर में शामगढ़ जीआरपी की टीम ने भवानीमंडी अस्पताल पहुंचकर घायल महिला के बयान लिए। अस्पताल से छुट्टी होने पर महिला भी वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए जीआरपी पुलिस के साथ शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर चली गई। पूरे मामले की जांच शामगढ़ जीआरपी कर रही है।