झालावाड़

पटवारी फिर आंदोलन की राह पर, कार्य का बहिष्कार, नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

पटवार संघ ने गिरदावरी के लिए एप में संशोधन करने और सर्वेयर की नियुक्ति नहीं करने की मांग की है।

झालावाड़Jan 17, 2025 / 01:31 pm

jagdish paraliya

राजस्थान पटवार संघ के तत्वाधान में पटवारियों ने गिरदारी एप में अपेक्षित आवश्यक संशोधन की मांग को लेकर गुरुवार को भी काम का बहिष्कार कर तहसील कार्यालय पर नारेबाजी और प्रदर्शन किया तथा धरने पर बैठे।

राजस्थान पटवार संघ के तत्वाधान में पटवारियों ने गिरदारी एप में अपेक्षित आवश्यक संशोधन की मांग को लेकर गुरुवार को भी काम का बहिष्कार कर तहसील कार्यालय पर नारेबाजी और प्रदर्शन किया तथा धरने पर बैठे।
तहसील अध्यक्ष धनराज मीणा, कोषाध्यक्ष संजय माली, राकेश फागणा, गोपाल सिंह राठौड़, निर्मल खत्री की अगुवाई में पटवारियों ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा धरने पर बैठे। प्रदर्शन के दौरान तहसील अध्यक्ष ने बताया कि पटवार संघ राजस्थान लंबे समय से आंदोलन की राह पर है।
पूर्व में सरकार से मिले आश्वासन के बाद राज्य भर के पटवारी काम पर लौटे थे, लेकिन सरकार की ओर से समय रहते मांगों को पूरा नहीं किया गया। जिसके चलते पटवारी वापस आंदोलन करने को मजबूर हुए हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान पटवार संघ की 9 सूत्रीय मांगों में सबसे प्रमुख मांग गिरदावरी एप को संशोधन कराने की है। वर्तमान में गिरदावरी के लिए सरकार ने एप बनाया है, जिसमें सर्वेयर के जरिए गिरदावरी करवाई जा रही है।
पटवार संघ ने गिरदावरी के लिए एप में संशोधन करने और सर्वेयर की नियुक्ति नहीं करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि 752 भू अभिलेख निरीक्षक के नए पदों के सृजन के लिए पत्रावली 1 साल से लंबित पड़ी है, जिसे सरकार से जल्दी से जल्दी क्लियर करने और नए पद सृजित करने की मांग की जा रही है। इसके अलावा पटवार भवन में फर्नीचर, लैपटॉप, कंप्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य सुविधाए देने और पटवार मंडलों की संख्या बढ़ाने की मांग की जा रही है।

पदोन्नति कोटा भी बढ़ाया जाए

नायब तहसीलदार से तहसीलदार के पद पर की जाने वाली पदोन्नति में कोटा बढ़ाने, हार्ड ड्यूटी और स्टेशनरी भत्तों में बढ़ोतरी करने, इसमें हार्ड ड्यूटी भत्ते को 2500 से बढ़ाकर 5000 रुपए करने और स्टेशनरी भत्ता 400 से बढ़ाकर 1000 रुपए करने की मांग प्रमुख है। धरने पर अमोल भटनागर, नरेंद्र मीणा, गिर्राज धाभाई, उपेंद्र चौधरी, पूर्णिमा गौतम, अर्चनाबेरवा, महिमा गौतम, प्रिया पुरोहित, काजल मीणा, दक्षिता सोनी, अनिल जोशी, रजत गोचर, धीरज, आशुतोष सहित अन्य पटवारी बैठे।

Hindi News / Jhalawar / पटवारी फिर आंदोलन की राह पर, कार्य का बहिष्कार, नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.