राजस्थान पटवार संघ के तत्वाधान में पटवारियों ने गिरदारी एप में अपेक्षित आवश्यक संशोधन की मांग को लेकर गुरुवार को भी काम का बहिष्कार कर तहसील कार्यालय पर नारेबाजी और प्रदर्शन किया तथा धरने पर बैठे।
राजस्थान पटवार संघ के तत्वाधान में पटवारियों ने गिरदारी एप में अपेक्षित आवश्यक संशोधन की मांग को लेकर गुरुवार को भी काम का बहिष्कार कर तहसील कार्यालय पर नारेबाजी और प्रदर्शन किया तथा धरने पर बैठे।
तहसील अध्यक्ष धनराज मीणा, कोषाध्यक्ष संजय माली, राकेश फागणा, गोपाल सिंह राठौड़, निर्मल खत्री की अगुवाई में पटवारियों ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा धरने पर बैठे। प्रदर्शन के दौरान तहसील अध्यक्ष ने बताया कि पटवार संघ राजस्थान लंबे समय से आंदोलन की राह पर है।
पूर्व में सरकार से मिले आश्वासन के बाद राज्य भर के पटवारी काम पर लौटे थे, लेकिन सरकार की ओर से समय रहते मांगों को पूरा नहीं किया गया। जिसके चलते पटवारी वापस आंदोलन करने को मजबूर हुए हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान पटवार संघ की 9 सूत्रीय मांगों में सबसे प्रमुख मांग गिरदावरी एप को संशोधन कराने की है। वर्तमान में गिरदावरी के लिए सरकार ने एप बनाया है, जिसमें सर्वेयर के जरिए गिरदावरी करवाई जा रही है।
पटवार संघ ने गिरदावरी के लिए एप में संशोधन करने और सर्वेयर की नियुक्ति नहीं करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि 752 भू अभिलेख निरीक्षक के नए पदों के सृजन के लिए पत्रावली 1 साल से लंबित पड़ी है, जिसे सरकार से जल्दी से जल्दी क्लियर करने और नए पद सृजित करने की मांग की जा रही है। इसके अलावा पटवार भवन में फर्नीचर, लैपटॉप, कंप्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य सुविधाए देने और पटवार मंडलों की संख्या बढ़ाने की मांग की जा रही है।