scriptउजाद नदी किनारे: आस्था का केंद्र है सेलीगढ़ी महादेव | - 65 साल से नियमित भर रहा मेला | Patrika News
झालावाड़

उजाद नदी किनारे: आस्था का केंद्र है सेलीगढ़ी महादेव

– 65 साल से नियमित भर रहा मेला

झालावाड़Aug 12, 2024 / 10:58 am

harisingh gurjar

स्नान से शरीर के चर्मरोग दूर होने की लोकआस्था

– स्नान से शरीर के चर्मरोग दूर होने की लोकआस्था

भीमसागर. सेलीगढ़ी महादेव आज जिलेभर में आस्था केंद्र है। गाडरवाडा नूरजी में उजाड़ नदी तट पर स्थित महादेव मंदिर जन-जन की आस्था का केंद्र बन चुका है। इस शिवालय पर दर्शन को लेकर खानपुर तहसील ही नही बल्कि दूरदराज के भक्त भी बढ़ी आस्था के साथ महादेव के दर पर आते है।
जानकारी अनुसार ज्ञात हुआ कि अलोदा गांव निवासी पूर्व विधायक स्व. प्रभुलाल सेंटर नियमित रोजाना स्नान करने उजाड़ नदी में आते उस वक्त उनको एक पत्थर नदी से प्राप्त हुआ ,उनके द्वारा मित्रों की मदद से पत्थर को बाहर निकाला तो उसकी आकृति शिवलिंग जैसी प्रतीत हुई, उस शिवलिंग को उन लोगों द्वारा वहीं नदी किनारे 1940 में विधि विधान के साथ चबूतरा निर्मित कर स्थापित कर दिया। 1959 को जब महादेव की कृपा से प्रभुलाल सेंटर ग्राम पंचायत गाडरवाड़ा नूरजी के सरपंच निर्वाचित हुए तब से महाशिवरात्रि मेला (सोरती) प्रारंभ करवाई जो कि आज भी नियमित रूप से 65 सालो से भरा रहा। सेंटर परिवार पर महादेव की ऐसी कृपा हुई कि वह खानपुर पंचायत समिति के प्रधान समेत विधायक पद पर भी रह चुके थे। आज भी उनके परिवार समेत महादेव की आस्था से जुड़े लोगों के द्वारा नियमित पूजा पाठ की जाती है। माह की हर तेरस पर भजन जागरण समेत अन्य कार्यक्रम होते रहते है। मन्दिर पर धर्मशाला समेत अन्य विकास कार्य चल रहे हैं।
ऐसा है इतिहास-
इतिहासकार ललित शर्मा ने बताया किसेलीगढ़ी शिवलिंग 18 वीं सदी का है जो किसी समय नाथ शेव साधकों द्वारा पूजित रहा है, यह पूर्वी भाग से तिकोना है, इसशिव लिंग मूर्ति पर बैंगन अर्पित करने से एवम इस का जल पीने से शरीर पर होने वाले मस्स का स्थाई निवारण होने की लोक आस्था है।
समिति की देखरेख में भरता है मेला-
सेलीगढ़ी धाम पर महादेव मन्दिर विकास समिति गठित है जिसमें नायब तहसीलदार सारोला की उपस्थित में नियमित प्रति माह 20 तारीख को दानपात्र खोला जाता है। समिति की देखरेख में नियमित रखरखाव समेत अन्य निर्माण कार्य धर्मशाला के निर्माणाधीन है। ग्राम पंचायत द्वारा मेले का आयोजन किया जाता है। बारह महीने सोमवार,चौदस,अमावस्या को बड़ी संख्या में श्रदालु स्नान कर महादेव का पूजन करने आते हैं।
कंटेंट: गोविन्द शर्मा ड्रोन फोटो: प्रदीप नागर पनवाड़

Hindi News / Jhalawar / उजाद नदी किनारे: आस्था का केंद्र है सेलीगढ़ी महादेव

ट्रेंडिंग वीडियो