कलयुगी बेटे ने पिता को फर्श पर पटक कर मारा, मां बचाने आई तो चेहरे और सिर पर दी चोट, पिता की हुई मौत
मामा के यहां रहती थी
जानकारी के अनुसार जासिया बी के पिता की करीब 22 वर्ष मौत हो गई। इसके बाद से ही मां रुकया बी, बड़ा भाई आकिब मोहमद के साथ वह मामा साबिर हुसैन मंसूरी के यहां सुनेल में ही रहते थे। मामा के यहां ही रहकर उसने 12वीं तक सुनेल में शिक्षा प्राप्त की है। मामा रजाई गद्दे का कार्य करते हैं।