scriptखड़े ट्रक से बस टकराई, बिहार में भवानीमंडी क्षेत्र के तीन लोगों की मौत | jhalawar Top News. | Patrika News
झालावाड़

खड़े ट्रक से बस टकराई, बिहार में भवानीमंडी क्षेत्र के तीन लोगों की मौत

भवानीमडी.झालावाड़ जिले के भवानीमंडी थाना क्षेत्र के कोटड़ा गांव के एक ही परिवार के 42 जने घर में सुख-शांति की कामना लेकर बिहार के गयाजी में पिंडदान करने जा रहे थे। इस दौरान गयाजी से करीब 150 किमी दूर बस सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में तीन जनों की मौके पर […]

झालावाड़Sep 30, 2024 / 10:06 pm

jagdish paraliya

  • भवानीमडी. झालावाड़ जिले के भवानीमंडी थाना क्षेत्र के कोटड़ा गांव के एक ही परिवार के 42 जने घर में सुख-शांति की कामना लेकर बिहार के गयाजी में पिंडदान करने जा रहे थे। इस दौरान गयाजी से करीब 150 किमी दूर बस सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई व 14 जने घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए वहीं भर्ती कराया गया।
भवानीमडी.झालावाड़ जिले के भवानीमंडी थाना क्षेत्र के कोटड़ा गांव के एक ही परिवार के 42 जने घर में सुख-शांति की कामना लेकर बिहार के गयाजी में पिंडदान करने जा रहे थे। इस दौरान गयाजी से करीब 150 किमी दूर बस सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई व 14 जने घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए वहीं भर्ती कराया गया।
बस में सवार कोटड़ा गांव निवासी गंगासिंह चौहान ने बताया कि पूरे परिवार के सदस्य 28 सितंबर रात 9 बजे गयाजी के लिए रवाना हुए थे। सोमवार सुबह 10 बजे वहां पहुंच कर पूजा पाठ करना था। इसी बीच बस बिहार के रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के जीटी रोड फोरलेन पर सुबह बजे ओवरटेक के दौरान अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में ड्राइवर केबिन में बैठे कोटड़ागाव निवासी बालू सिंह पुत्र हड़मत सिंह, नरेंद्र सिंह पुत्र रणजीत सिंह व गोरधन सिंह पुत्र देवी सिंह की सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में सवार 15 से अधिक लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस ट्रक में पीछे जाकर फंस गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को बाहर निकालना शुरू किया। घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया । पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को ट्रक से बाहर निकाला।
ये हुए घायल

  • हादसे में मृतक तीनों एक ही परिवार के सदस्य थे। घायलों में कृषि उपजमंडी के पूर्व अध्यक्ष जालम सिंह, फतेह सिंह, नारायण सिंह, ब्रजराज सिंह, नेपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, भैरू सिंह, गाेविद सिंह, दारासिंह, चन्द्रर सिंह, गोपाल सिंह, नम्मु कुंवर, आजात कुंवर, निर्मल कुंवर, दुर्र्गेंंश बाई शामिल है।

Hindi News / Jhalawar / खड़े ट्रक से बस टकराई, बिहार में भवानीमंडी क्षेत्र के तीन लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो