scriptचेक डेम के गेट लगाए, रुकी पानी की बर्बादी | jhalawar Top News. | Patrika News
झालावाड़

चेक डेम के गेट लगाए, रुकी पानी की बर्बादी

झालावाड़Sep 28, 2024 / 08:07 pm

jagdish paraliya

  • चौमहला. गंगधार स्थित छोटी कालीसिंध नदी पर पेयजल आपूर्ति के लिए बने चेक डेम पर गेट लगाकर पानी की निकासी रोक दी गई है।
  • चौमहला. गंगधार स्थित छोटी कालीसिंध नदी पर पेयजल आपूर्ति के लिए बने चेक डेम पर गेट लगाकर पानी की निकासी रोक दी गई है। क्योंकि पिछली बार भी डेम के गेट लगाने में हुई लेटलतीफी के चलते लोगों को पेयजल की कमी से जूझना पड़ा था। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका में 24 सितंबर के अंक में चेक डेम के नहीं लगाए गेट, व्यर्थ बह रहा पानी शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदार जागे और गेट लगवाए।
  • चौमहला, गंगधार व डग सहित आसपास के गांवों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए गंगधार स्थित छोटी कालीसिंध नदी पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एनीकट बने हुए है। जिन पर बारिश की समाप्ति पर सितंबर माह तक विभाग कि ओर से गेट लगा कर पानी का संग्रहण किया जाता है। ताकि पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से चल सके और गर्मी के मौसम में जल संकट का सामना नहीं करना पड़े।
  • अवैध जल दोहन भी रुकना चाहिए
  • -गंगधार स्थित छोटी कालीसिंध नदी पर पेयजल के मुख्य स्रोत के रूप में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कि ओर से बने दोनों चेक डेम में भराव जल का विभाग की उदासीनता के चलते अवैध दोहन होता है। जिसके चलते गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ता है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व प्रशासन यदि इस अवैध जल दोहन को रोक सके तो गर्मी में होने वाली पेयजल की कमी को रोका जा सकता है।

Hindi News / Jhalawar / चेक डेम के गेट लगाए, रुकी पानी की बर्बादी

ट्रेंडिंग वीडियो