- भीमसागर बांध के गेट खुलने के साथ ही मुख्य मार्ग सारोला-भीमसागर वाया जिला मुख्यालय का सीधा संपर्क कट गया। जल संसाधन विभाग ने छोटे चौपहिया वाहन समेत बाइक को बांध के ब्रिज से निकलने की अनुमति दे रखी है। बांध का मुख्य ब्रिज क्षतिग्रस्त है जिसको लेकर बुधवार को बांध पर पहुंचे प्रभारी मंत्री को ग्रामीणों समेत विभाग ने भी अवगत कराया था।