झालावाड़

स्कूल भवन जर्जर, चबूतरे पर पढ़ाई, बारिश आते ही छुट्टी

राजकीय प्राथमिक विद्यालय लूनाखेड़ीउन्हेल. क्षेत्र के लूनाखेड़ी गांव में बच्चे मंदिर व पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर है। जानकारी के अनुसार गंगधार तहसील के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लूनाखेड़ी में विद्यालय भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है जिसे पीडब्ल्यूडी द्वारा नकारा भी घोषित किया जा चुका है फिर भी अभी तक […]

झालावाड़Aug 14, 2024 / 03:24 pm

jagdish paraliya

  • राजकीय प्राथमिक विद्यालय लूनाखेड़ी उन्हेल. क्षेत्र के लूनाखेड़ी गांव में बच्चे मंदिर व पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर है। जानकारी के अनुसार गंगधार तहसील के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लूनाखेड़ी में विद्यालय भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है
राजकीय प्राथमिक विद्यालय लूनाखेड़ीउन्हेल. क्षेत्र के लूनाखेड़ी गांव में बच्चे मंदिर व पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर है। जानकारी के अनुसार गंगधार तहसील के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लूनाखेड़ी में विद्यालय भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है जिसे पीडब्ल्यूडी द्वारा नकारा भी घोषित किया जा चुका है फिर भी अभी तक न हीं यहां कोई नई बिल्डिंग की व्यवस्था हुई और ना ही कोई अस्थाई भवन की व्यवस्था। ग्रामीण शोभान सिंह, नैन सिंह, रामलाल,गोपाल सिंह, लाल सिंह, नारायण सिंह, कैलाश प्रजापति सहित अन्य अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय भवन नहीं होने के कारण हमारे बच्चे खुले आसमान के नीचे देवी देवताओं के चबूतरे पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। यहां अध्यापक और बच्चे परेशान होते हैं। बारिश आते ही छुट्टी करनी पड़ती है। ऐसे में शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। इस मामले में कई बार ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को भी पत्र लिखा लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
नई बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव उच्च अधिकारियों के माध्यम से जयपुर भेज रखा है जैसे ही स्वीकृति होती है विद्यालय के लिए नया भवन तैयार करवाया जाएगा।

Hindi News / Jhalawar / स्कूल भवन जर्जर, चबूतरे पर पढ़ाई, बारिश आते ही छुट्टी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.