scriptतेज बारिश में भीगी राजे, स्कूटी पर छाता लेकर सुनी समस्याएं | jhalawar Top News. | Patrika News
झालावाड़

तेज बारिश में भीगी राजे, स्कूटी पर छाता लेकर सुनी समस्याएं

Raje got drenched in heavy rain, listened to problems with umbrella on scooter

झालावाड़Jul 21, 2024 / 02:08 pm

jagdish paraliya

  • पिड़ावा. झालावाड़ जिले के दौरे पर आई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को पिड़ावा पहुंची। यहां वे स्कूटर में बैठकर लोगों से मिली और समस्याएं सुनी। इस दौरान दोपहर दो बजे तेज बारिश शुरू हो गई। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री स्कूटी पर छाता लेकर बैठी रही और लोगों और महिलाओं से समस्याएं सुनती रही। बारिश के कारण राजे भीग गई। कुछ देर रूकने के बाद राजे कार में बैठकर निकल गई।
पिड़ावा.झालावाड़ जिले के दौरे पर आई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को पिड़ावा पहुंची। यहां वे स्कूटर में बैठकर लोगों से मिली और समस्याएं सुनी। इस दौरान दोपहर दो बजे तेज बारिश शुरू हो गई। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री स्कूटी पर छाता लेकर बैठी रही और लोगों और महिलाओं से समस्याएं सुनती रही। बारिश के कारण राजे भीग गई। कुछ देर रूकने के बाद राजे कार में बैठकर निकल गई।
राजे स्टेट बैंक चौराहे से भाजपा मंडल महामंत्री पीयूष जैन की स्कूटी पर बैठकर कस्बे में निकली। पिड़ावा में सेटेलाइट अस्पताल की घोषणा होने पर लोगों ने राजे का अभिनंदन किया। वह पीएम आवास के लाभार्थियों से मिली। राजे मुगलपुरा, आजाद चौक तलाई होते हुए मोचियान गली, हनुमान धर्मशाला मार्ग, वीडियो चौराहा होते हुए नयापुरा चौराहा पहुंची। रास्ते में उन्होंने जगह-जगह लोगों से बात की। इसके बाद राजे ने बूथ अध्यक्षों की बैठक ली और संगठनात्मक कार्यों पर चर्चा की। इस मौके पर जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, पूर्व विधायक नरेंद्र नागर, झालरापाटन प्रधान भावना झाला, प्रधान सीता कुमारी भील, दिनेश जैन करावन, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन, जिला महामंत्री निर्मल शर्मा, मंडल अध्यक्ष कमल कासलीवाल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र दांगी समेत कई जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस चौकी खोलने की मांग की

  • भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुरानी तहसील परिसर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास पुलिस चौकी खोले जाने की मांग की। राजे को बताया गया कि पिड़ावा में विभिन्न महकमों में अधिकारियों के पद रिक्त चल रहे है, इससे आमजन को कामकाज में दिक्कत आ रही है।

Hindi News / Jhalawar / तेज बारिश में भीगी राजे, स्कूटी पर छाता लेकर सुनी समस्याएं

ट्रेंडिंग वीडियो