scriptझालावाड़ मेडिकल कॉलेज चौथे स्थान पर | Jhalawar Medical College at fourth place | Patrika News
झालावाड़

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज चौथे स्थान पर

– प्रदेश में सात मेडिकल कॉलेज

झालावाड़Aug 28, 2018 / 08:01 pm

harisingh gurjar

Jhalawar Medical College at fourth place

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज चौथे स्थान पर

हरिसिंह गुर्जर
झालावाड़. झालावाड़ मेडिकल कॉलेज वर्ष 2008 में 100 सीटों के साथ शुरू किया गया और आज प्रदेश के 7 मेडिकल कॉलेजों में चौथा स्थान प्राप्त किया है।
डीन डॉ. आर.के. आसेरी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की प्रगति देखी जाए तो यहां पर एमबीबीएस छात्रों की सीट 100 से बढ़कर 150 हो गई हैं। 12 विषयों में यहां पर पीजी पाठ्यक्रम भी चल रहा हैं। क्लिनिकल विषयों में पीजी सीट वर्ष 2016 में बढ़कर 60 हो गई हैं एवं नॉन क्लिनिकल विषयों में 32 सीटे हैं। इसके अलावा 3 विषयों में छात्रों को पीएचडी करने की सुविधा भी उपलब्ध हैं एवं 4 विषयों में एमएससी मेडिकल सुविधा हैं।
166 शोध पुस्तकों कर चुके है प्रकाशन-
गत् 3 वर्षों में चिकित्सा महाविद्यालय की फेैकल्टी द्वारा 166 शोध पुस्तकों का प्रकाशन किया जा चुका हैं। उन्होंने बताया कि सत्र 2018-19 में 2 विषय पैथोलोजी में 11 एवं फोरेन्सिक मेडिसीन में 4 सीटे मेडिकल काउन्सिल ऑफ इण्डिया ने स्वीकृत की हैं। वर्तमान में पीजी सीटों की संख्या 92 हैं। इसके अलावा छात्रों को विशेष एकेडमिक लाभ देने के लिए केर्लिफोनिया स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय (यूनिवर्सिटी) से एमओयू भी साइन किया गया हैं।
मणिपाल गु्रप दे रहा प्रशिक्षण-
डीन ने बताया कि मणिपाल ग्रुप द्वारा विभिन्न विषयों पर स्टाफ एवं विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। इसके अलावा मणिपाल ग्रुप के हॉस्पिटल में यहाँ के चिकित्सकों को भी विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी गई हैं। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लु लैब, वीआरडीएल लैब एवं पीसीआरएल लैब का लोकार्पण 11 अक्टूबर 2017 को किया गया हैं। एडवांस टी.बी. लैब का लोर्कापण 13 दिसम्बर 2017 को किया गया हैं। यहाँ के छात्र हर वर्ष यूनिवर्सिटी एग्जाम्स में प्रथम 10 में स्थान प्राप्त कर रहे हैं।

2016 में शुरू हुूई थी डायलिसिस सुविधा-
डायलिसिस सुविधा का प्रारंभ 28 मार्च 2016 को किया जा चुका है। सी.टी. स्केन मशीन का लोकार्पण 27 मार्च 2017 को किया जा चुका हैं। दुरबीन से जोड़ों की सर्जरी की शुरूआत की जा चुकी हैं। नवीनीकृत आईसीयू का लोकार्पण 25 मई 2017 को किया गया जिसकी क्षमता 12 बेड से बढ़ाकर 15 बेड की गई हैं। डी आर सिस्टम का लोकार्पण एवं डिजिटल मैमेनोग्राफी मशीन का लोकार्पण 13 दिसम्बर 2017 को किया जा चुका हैं।

Hindi News / Jhalawar / झालावाड़ मेडिकल कॉलेज चौथे स्थान पर

ट्रेंडिंग वीडियो