scriptवसुंधरा झारखंड में करने गईं प्रचार, इधर उनके ‘गढ़’ झालावाड़ में हो गई ये बड़ी कार्रवाई | Jhalawar Council Chairman suspended by DLB Vasundhara Gehlot News | Patrika News
झालावाड़

वसुंधरा झारखंड में करने गईं प्रचार, इधर उनके ‘गढ़’ झालावाड़ में हो गई ये बड़ी कार्रवाई

Rajasthan News : झालावाड़ को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दबदबे वाला क्षेत्र माना जाता है। राजे खुद झालावाड़ की झालरापाटन विधानसभा सीट से बीजेपी की विधायक हैं और उनके बेटे दुष्यंत राजे झालावाड़ लोकसभा सीट से सांसद हैं। इस जिले की चारों विधानसभा सीटें भाजपा के पास हैं।

झालावाड़Jun 14, 2023 / 02:51 pm

Nakul Devarshi

Jhalawar Council Chairman suspended by DLB Vasundhara Gehlot News

झालावाड़।

नगर परिषद सभापति संजय शुक्ला को जमीन पर अतिक्रमण के मामले में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक हृदेश कुमार शर्मा ने मंगलवार को निलंबित कर दिया। शुक्ला के खिलाफ अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त हुई थी, इसकी जांच के लिए जिला कलक्टर झालावाड़ को प्रकरण प्रेषित किया गया था।

 

गौरतलब है कि तालाब पेटे की जमीन को लेकर पूर्व में भी शुक्ला को निलंबित किया जा चुका है, फिर से उसी मामले में निलंबित किया गया। शुक्ला हाई कोर्ट की डबल बैंच से जनवरी 2023 में स्टे लाए थे। लेकिन स्वायत शासन विभाग के निदेशक ने जिला कलक्टर से जांच करवाकर फिर से 13 जून को निलंबित कर दिया।


ये भी पढ़ें : ये कैसी ‘जादूगरी’? सीएम गहलोत का कहना मान रहे बीजेपी विधायक, कांग्रेसी कर रहे ‘दरकिनार’!

 

कलक्टर ने इस शिकायत के विषय में आयुक्त नगर परिषद झालावाड़ से तथ्यात्मक रिपोर्ट प्राप्त कर विभाग को प्रेषित की थी। इसके बाद विभागीय स्तर पर रिपोर्ट की जांच करने के बाद सभापति संजय शुक्ला को सक्षम स्तर से अनुमोदन के बाद राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा-39(1) के तहत अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए 2 जून को नोटिस जारी किया गया, लेकिन शुक्ला ने इसका जवाब 5 जून को पेश किया, इसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई।

 

निलंबन के पीछे ये है वजह-

विभाग द्वारा की गई जांच में शुक्ला द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र के पास पेटा तालाब भूमि पर अवैध कॉलोनी काटकर श्रीनाथजी भंडार समिति के स्वामित्व की भूमि खसरा संख्या 1598 पर अनधिकृत तरीके से कब्जा कर रोड निर्माण का कार्य करवाया जबकि इसकी अनुमति कहीं से भी नहीं ली गई।

 

इसके अतिरिक्त शुक्ला द्वारा खसरा संख्या 1530 जो खाता सरकार की भूमि है पर अतिक्रमण कर सीसी रोड का निर्माण करवाया गया। शुक्ला द्वारा सभापति पद पर रहते हुए अन्य खातेदारों के साथ खसरा संध्या 1531 से 1537 में अवैध रुप से आवासीय कॉलोनी विकसित की गई जो कि वर्तमान में विवादग्रस्त है।

 


ये भी पढ़ें : आखिर क्यों वागड़ और मेवाड़ पर पूरा ज़ोर लगा रहे सीएम अशोक गहलोत?

 

 

2_2.jpg

आयुक्त नगर परिषद झालावाड़ की रिपोर्ट अनुसार उक्त भूमि श्रीनाथ भंडार के नाम है जिस पर अवैध रूप से सीसी रोड का निर्माण करवाया गया। इस पर सभापति के खिलाफ राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 39 के तहत उक्त आचरण पर अधिनियम की शक्तियों को प्रयोग करते हुए सभापति नगर परिषद झालावाड़ के सदस्य एवं सभापति के पद से तुरंत प्रभाव से निदेशक हृदेश कुमार शर्मा ने निलंबित कर दिया।

 

सरकार का तानाशाही रवैया, हाईकोर्ट जाऊंगा

एक ही केस में मुझे दो-दो बार निलंबित किया गया है। जो समय दिया गया था, तय समय में नोटिस का जवाब दिया गया है। सरकार का तानाशाही रवैया है। मैं हाईकोर्ट जाऊंगा। एक ही केस में दो बार सजा थोड़ी हो सकती है।- संजय शुक्ला, सभापति नगर परिषद, झालावाड़

https://youtu.be/gUdyPKygHlM

Hindi News / Jhalawar / वसुंधरा झारखंड में करने गईं प्रचार, इधर उनके ‘गढ़’ झालावाड़ में हो गई ये बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो