scriptJhalawar top crime news : थाने बुलाकर किसानों को बुरी तरह पीटा, आईसीयू में भर्ती | J Farmers were called to the police station and beaten up badly, admitted in ICU | Patrika News
झालावाड़

Jhalawar top crime news : थाने बुलाकर किसानों को बुरी तरह पीटा, आईसीयू में भर्ती

किसान फूलचन्द दांगी को एसआरजी चिकित्सालय की इमरजेंसी में दिखाने के बाद एसआईसीयू में भर्ती किया गया। जहां अभी इलाज चल रहा है।

झालावाड़Dec 20, 2024 / 01:25 pm

jagdish paraliya

बकानी थाना क्षेत्र में एसपी के परिवाद पर थाने पर बुलाए एक किसान के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।

बकानी पुलिस द्वारा देवनगर गांव के किसान फूलचन्द (55) पुत्र परमानन्द दांगी को बुधवार को बकानी पुलिस द्वारा थाने पर बुलाया था। जिसे दिनभर बैरक में बिठाए रखा और उसके साथ मारपीट की। इससे वो बहोंश हो गया। उसे परिजन सीएचसी बकानी लेकर गए, जहां उसके बहोंश होने पर चिकित्सकों ने झालावाड़ रैफर कर दिया।

संबंधित खबरें

बकानी थाना क्षेत्र में एसपी के परिवाद पर थाने पर बुलाए एक किसान के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।

बकानी पुलिस द्वारा देवनगर गांव के किसान फूलचन्द (55) पुत्र परमानन्द दांगी को बुधवार को बकानी पुलिस द्वारा थाने पर बुलाया था। जिसे दिनभर बैरक में बिठाए रखा और उसके साथ मारपीट की। इससे वो बहोंश हो गया। उसे परिजन सीएचसी बकानी लेकर गए, जहां उसके बहोंश होने पर चिकित्सकों ने झालावाड़ रैफर कर दिया।
किसान फूलचन्द दांगी को एसआरजी चिकित्सालय की इमरजेंसी में दिखाने के बाद एसआईसीयू में भर्ती किया गया। जहां अभी इलाज चल रहा है। फूलचन्द की बहन सुगनबाई ने बताया कि उसके भाई के खिलाफ उसकी भाभी ने जमीन को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस पर बकानी थाने द्वारा बुलाने पर मेरा भाई फूलचन्द दांगी बकानी थाने पर गया था, जहां बुधवार को उसके साथ पुलिस वालों ने बूरी तरह से मारपीट की, इससे वो बहोंश हो गया।
मेरे एक भाई साहब ने फोन किया तो हम इसे बकानी चिकित्सालय लेकर गए जहां से इसे झालावाड़ रैफर कर दिया। अभी ये इतना डरा हुआ है कि इससे मारपीट की कुछ भी पूछते ही रोने लग जाता है।

यह है विवाद

घायल की बहन सुगना बाई ने बताया कि पूरी जमीन मेरे पिता परमानंद के नाम पर है। मेरी भाभी को जमीन उनसे लेना चाहिए। फूलचन्द की तो शादी भी नहीं हुई है, फिर इसके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा, वो पुलिस वाले भी इसे ही मार रहे हैं। किसी को परिवाद पर बुलाने के बाद ऐसे कोई मारपीट थोड़े करते हैं।
मैं दो घंटे के लिए बाहर था, थाने पर मारपीट की हो ऐसा नहीं है, फिर भी अगर ऐसा हुआ है तो जांच हो जाएगी। पर्चा बयान हो चुके हैं। मारपीट में मेडिकल होता है, अगर मारपीट हुई है तो जांच हो जाएगी।
रामप्रसाद मीणा, थानाधिकारी, बकानी

थाने पर मारपीट का मामला मेरे ध्यान में नहीं है, मारपीट होना नहीं चाहिए। अगर ऐसा तो चेक करवाते हैं, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

ऋचा तोमर, पुलिस अधीक्षक, झालावाड़

Hindi News / Jhalawar / Jhalawar top crime news : थाने बुलाकर किसानों को बुरी तरह पीटा, आईसीयू में भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो