झालावाड़

Rajasthan Rain Warning: मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 120 मिनट में होगी बारिश

Heavy Rain Alert: बीते 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा और टोंक के निवाई में 71-71 मिमी, जोधपुर के बिलाड़ा में 56 मिमी दर्ज की गई।

झालावाड़Oct 24, 2024 / 04:49 pm

Rakesh Mishra

Rain Alert: सावन के पहले सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में मानसून की मेहरबानी रही और झमाझम बारिश हुई। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी दो घंटों के लिए सवाईमाधोपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, झालावाड़, भरतपुर, बूंदी, बारां और भीलवाड़ा में कहीं कहीं तेज सतही हवा के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है।

यहां भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र पूर्वी मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर व अजमेर से गुजर रही हैं। ऐसे में राज्य के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। उदयपुर और जोधपुर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। आज और कल भरतपुर, जयपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में भारी बारिश के आसार हैं। 24-25 जुलाई को कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

जोधपुर में हुई झमाझम

वहीं जोधपुर शहर में सावन के पहले सोमवार रात को आधे घंटे झमाझम बारिश हुई। एकरस पड़ी बारिश से सड़कों पर पानी का रैला चलने लगा। काफी दिनों बाद मेघ मल्हार देखकर शहरवासियों की बांछे खिल उठी। हालांकि आधे घंटे बाद ही बादल छंटने से लोगों को कुछ निराशा हुई। बरसात के बाद उमस से कुछ राहत मिली। रात 8 बजे मौसम बदलने लगा। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात शुरू हो गई। रात 8.30 बजे अचानक तेज बारिश शुरू हुई। कुछ समय तक तेज बारिश से पनाळे छूट पड़ी। सड़कों पर बाळा आ गया। रात 9 बजे एकबारगी बारिश रुक गई। इस दौरान कई निचले इलाकों में पानी भर गया। रात को रुक-रुककर बारिश होती रही।
यह भी पढ़ें

IMD Double Alert: मौसम विभाग ने दिया डबल अलर्ट, आज इन जिलों में तूफानी हवाओं के साथ होगी जोरदार बारिश

Hindi News / Jhalawar / Rajasthan Rain Warning: मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 120 मिनट में होगी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.