यहां भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र पूर्वी मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर व अजमेर से गुजर रही हैं। ऐसे में राज्य के कुछ भागों में
बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। उदयपुर और जोधपुर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। आज और कल भरतपुर, जयपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में भारी बारिश के आसार हैं। 24-25 जुलाई को कोटा, उदयपुर व
अजमेर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
जोधपुर में हुई झमाझम
वहीं जोधपुर शहर में सावन के पहले सोमवार रात को आधे घंटे झमाझम बारिश हुई। एकरस पड़ी बारिश से सड़कों पर पानी का रैला चलने लगा। काफी दिनों बाद मेघ मल्हार देखकर शहरवासियों की बांछे खिल उठी। हालांकि आधे घंटे बाद ही बादल छंटने से लोगों को कुछ निराशा हुई। बरसात के बाद उमस से कुछ राहत मिली। रात 8 बजे मौसम बदलने लगा। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात शुरू हो गई। रात 8.30 बजे अचानक तेज बारिश शुरू हुई। कुछ समय तक तेज बारिश से पनाळे छूट पड़ी। सड़कों पर बाळा आ गया। रात 9 बजे एकबारगी बारिश रुक गई। इस दौरान कई निचले इलाकों में पानी भर गया। रात को रुक-रुककर बारिश होती रही।