scriptदो बाइक की भिड़ंत के बाद ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालिका की मौत, गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगाई आग | Girl dies after being hit by tractor after collision between two bikes in jhalawar | Patrika News
झालावाड़

दो बाइक की भिड़ंत के बाद ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालिका की मौत, गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगाई आग

झालावाड़ जिले के भालता मार्ग पर गुरुवार रात ओवर टेक करते समय दो मोटर साइकिलों की भिड़ंत के बाद ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 3 वर्षीय बालिका की मौत हो गई, वहीं 2 महिलाओं समेत तीन घायल हो गए।

झालावाड़Dec 05, 2024 / 09:15 pm

Kamlesh Sharma

jhalawar news
झालावाड़ जिले के भालता मार्ग पर गुरुवार रात ओवर टेक करते समय दो मोटर साइकिलों की भिड़ंत के बाद ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 3 वर्षीय बालिका की मौत हो गई, वहीं 2 महिलाओं समेत तीन घायल हो गए।
घायल दोनों महिलाओ को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर कर दिया। हादसे से गुस्साए लोगों ने पराली से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को आग लगा दी। घायल लोढ़ा खेड़ा निवासी रमेश चंद एरवाल (43) ने बताया कि पाटलिया से लोढ़ा खेड़ा आते समय नहार्डी से बावड़ी खेड़ा मार्ग पर सामने से रही बाइक के टकराने के बाद गिर गए। इस दौरान पीछे से रहे ट्रैक्टर ने चपेट में ले लिया।
सहायक थाना प्रभारी बृजराज सिंह ने बताया कि मौके से घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से बकानी चिकित्सालय लेकर आए है जहां पर चेतना (3) पुत्री राम बाबू निवासी बारां को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गुड्डी बाई (38) पत्नी रमेश चंद व टीना (25) पत्नी राम बाबू को गम्भीर घायल अवस्था में झालावाड रेफर कर दिया। रमेश चंद का बकानी अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की जांच की जा रही है।

Hindi News / Jhalawar / दो बाइक की भिड़ंत के बाद ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालिका की मौत, गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगाई आग

ट्रेंडिंग वीडियो