नई सरकार बनने के साथ ही वन विभाग की अतिक्रमण, अवैध खनन के मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। रेंजर हरिराम चौधरी की अगुवाई में वन कर्मियों ने मिसाई गांव में करीब 50 बीघा वन क्षेत्र में दबंग अतिक्रमियों की ओर से वन भूमि पर कब्जा कर बोई गई सरसों और चने की फसल को ट्रैक्टर से हकाई के साथ दवाइयां छिड़ककर नष्ट कर दिया।
झालावाड़•Jan 27, 2024 / 09:15 pm•
Rakesh Mishra
Hindi News / Jhalawar / एक्शन मोड में वन विभाग, इस बार निशाने पर रही 50 बीघा पर बोई सरसों-चने की फसल, जानिए क्यों