28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डक्टिंग व एसी बंद, गर्मी में परेशान हो रहे मरीज

– टेंडर नहीं होने से आ रही दिक्कत झालावाड़.जिले के एसआरजी चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज में भीषण गर्मी में मरीज परेशान हो रहे हैं। एसआरजी चिकित्सालय में अभी तक टेंडर नहीं होने से पूरे अस्पताल की डक्टिंग व एसी डक्टिंग बंद पड़ी है। जहां जरूरत है वहां कूलर से काम चलाया जा रहा है। ऐसे […]

2 min read
Google source verification

- टेंडर नहीं होने से आ रही दिक्कत

झालावाड़.जिले के एसआरजी चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज में भीषण गर्मी में मरीज परेशान हो रहे हैं। एसआरजी चिकित्सालय में अभी तक टेंडर नहीं होने से पूरे अस्पताल की डक्टिंग व एसी डक्टिंग बंद पड़ी है। जहां जरूरत है वहां कूलर से काम चलाया जा रहा है। ऐसे में कई गंभीर मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अभी तक टेंडर का विस्तार किया जा रहा था, लेकिन अब अधिकारी स्थायी रूप से टेंडर खुलने की बात कर रहे हैं। लेकिन टेंडर खुलने के बाद अब सैंट्रल प्लांट के कूलिंग में अभी मरम्मत में समय लग सकता है। ऐसे में झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में करीब डेढ़ माह से डक्टिंग बंद होने से इस भीषण गर्मी में डायलिसिस सहित अन्य सभी मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कई मोटरें खराब है-

एसआरजी चिकित्सालय के सैंट्रल एसी व डक्टिंग की कई मोटरें खराब है। जिनक मरम्मत की जरुरत है। वहीं अभी टेंडर नहीं होने से भी एसआरजी चिकित्सालय में मरीजों को डेढ़ माह से गर्मी में परेशानी होना पड़ रहा है। एसआरजी चिकित्सालय के वार्ड,ओटी, आरआईयू, ईएनटी आदि जगह डक्टिंग नहीं चलने से खासी परेशान हो रही है। इसलिए आ रही परेशानी- अभी तक एसआरजी चिकित्सालय में डक्टिंग का टेंडर नहीं होने से परेशानी आ रही है।अब तक टेंडर का आगे बढ़ाया जाता रहा है। इसके चलते समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

यहां ज्यादा परेशानी-

एसआरजी चिकित्सालय के डायलिसिस यूनिट में प्रतिदिन 30 से 40 लोगों की डायलिसिस होती है। एक माह में एक हजार से अधिक मरीज डायलिसिस करवाने पहुंचे है, जिसमें कोटा, झालावाड़ सहित बड़ी संख्या में एमपी के मरीज भी आते हैं। लेकिन यहां भीषण गर्मी में मरीजों को खासी परेशानी हो रही है।

गर्मी लग रही-

मैं डायलिसिस यूनिट में सप्ताह में तीन बार डायलिसिस करवाने आता हूं, लेकिन यहां कूलर व एसी नहीं चलने से बहुत गर्मी लग रही है।

मांगीलाल मरीज, दरा।

एसआरजी चिकित्सालय में शनिवार को डायलिसिस करवाने आया हूं। यहां वार्ड में एसी नहीं चलने से बहुत ज्यादा गर्मी लग रही है। इन्हे चलवाना चाहिए।

जगदीश चन्द, मरीज सालरी।

जल्द चालू करवाएंगे-

एसी व डक्टिंग के टेंडर करवा दिए है। अभी दो-तीन दिन की छुट्टी थी, आईसीयू व अन्य जगह एसी व डक्टिंग 8-10 दिन में चालू हो जाएंगे। जब तक कूलर आदि लगाकर व्यवस्था करवाएंगे।

डॉ. दीपक गुप्ता, डीन, मेडिकल कॉलेज, झालावाड़।