झालावाड़

3 करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़ी, एमपी से लाकर कोटा में देने जा रहे थे नशे की खेप

वांछित आरोपी राजस्थान व मध्यप्रदेश की सीमा पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं।

झालावाड़Jan 18, 2025 / 11:51 am

jagdish paraliya

डग के बागरी मोहल्ला गणेश मंदिर निवासी मोहन पुत्र अमरलाल, भावसार मोहल्ला निवासी दिलीप सिंह से पूछताछ की तो वे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने दोनों को डिटेन कर ऑटो की तलाशी ली तो ड्राइवर सीट के पीछे 706 ग्राम एमडीएमए (मैथीलीन डाईऑक्सी मैथेम्फेटामाइन) बरामद किया। मामले की जांच मिश्रोली थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह कर रहे हैं।

पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गुरुवार शाम को तीन करोड़ रुपए मूल्य का 706 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए बरामद किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं तस्करी में प्रयुक्त एक लोडिंग ऑटो को भी जब्त किया है।
भवानीमंडी थाने के सीआई रमेश मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस टीम ने गुरुवार को जुल्मी तिराहा मौजा पिपलिया पर नाकाबंदी की। इस दौरान लोडिंग ऑटो को रुकवाया। इसमें सवार डग के बागरी मोहल्ला गणेश मंदिर निवासी मोहन पुत्र अमरलाल, भावसार मोहल्ला निवासी दिलीप सिंह से पूछताछ की तो वे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने दोनों को डिटेन कर ऑटो की तलाशी ली तो ड्राइवर सीट के पीछे 706 ग्राम एमडीएमए(मैथीलीनडाईऑक्सीमैथेम्फेटामाइन) बरामद किया। मामले की जांच मिश्रोली थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह कर रहे हैं।

तस्करी में लिप्त रहे हैं आरोपी

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एमडीएमए पाउडर डग थाना क्षेत्र के घाटाखेड़ी निवासी नौशेर खान उर्फ नौशाद लाला एवं मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के सुरजनी निवासी फिरोज पठान से लेकर आए थे। जिसे वे कोटा देने जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि फिरोज पठान के खिलाफ कुल 17 प्रकरण दर्ज है। जिसमें से 5 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के हैं। फिरोज पठान सीतामऊ थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में भी वांछित है। वहीं मुलजिम नौशेर खान के खिलाफ 1 प्रकरण दर्ज है। वांछित आरोपी राजस्थान व मध्यप्रदेश की सीमा पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं।

Hindi News / Jhalawar / 3 करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़ी, एमपी से लाकर कोटा में देने जा रहे थे नशे की खेप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.