फब्तियां कसने वाले युवका को निर्भया स्क्वायड ने दबौचा झालावाड़. निर्भया स्क्वायड की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए मंगलपुरा इलाके में महिलाओं-बालिकाओं पर अभद्रता पूर्वक फब्तियां कसने पर एक मनचले को दबोचा। एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि शहर में निर्भया स्क्वायड भीड-भाड वाले बाजारों, स्कूल व कॉलेज के बाहर इस तरह की कार्रवाई कर रही है। टीम ने पूनम पारेता निवासी मदारी खां तालाब के पीछे को पकड़कर कर कोतवली ले गई। टीम में कांस्टेबल किरण कश्यप, संगीता शर्मा, मैना नागर, सलमा आदि मौजूद रही।