झालावाड़

NEET पेपर लीक में सबसे बड़ी कार्रवाई… राजस्थान से एक साथ 10 छात्रों को ले गई दिल्ली-मुबंई क्राइम ब्रांच

नीट यूजी परीक्षा में फर्जीवाड़ा में देशभर में कई जगह पर मुकदमे दर्ज हुए हैं। ऐसे में प्रदेश के राजस्थान के इस जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है।

झालावाड़Jun 28, 2024 / 11:40 am

Lokendra Sainger

देश में नीट में चीट को लेकर लगातार प्रदर्शन और धरने दिए जा रहे है। नीट यूजी परीक्षा में फर्जीवाड़ा में देशभर में कई जगह पर मुकदमे दर्ज हुए हैं। जिन पर अलग-अलग राज्यों की पुलिस कार्रवाई कर रही है। ऐसे में प्रदेश के झालावाड़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है।
जानकारी के मुताबिक मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी में धांधली के तार झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से जुड़े मिले है। झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के 10 मेडिकोज को दिल्ली और मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच उठाकर लेकर गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं भी शामिल है। जिसमें लाखों रुपए लेकर डमी कैंडिडेट के रूप में इन्होंने परीक्षा दी थी।
यह भी पढ़ें

Govt Job की बोली लगाने वाले हनुमान ने कई परीक्षाओं में बैठाए डमी कैंडिडेट, आज कोई सचिवालय… कलेक्ट्रेट तो जलदाय विभाग में कर रहा नौकरी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित नीट यूजी परीक्षा में फर्जीवाड़ा को लेकर देशभर में जगह-जगह मुकदमे दर्ज हुए हैं। जिन पर अलग-अलग राज्यों की पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। इसके बाद लगातार कार्रवाई भी पूरे देश भर में हो रही है।
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सुभाष चंद्र जैन ने कहा कि बीते दिनों दिल्ली और मुंबई की पुलिस झालावाड़ आई थी। नीट यूजी परीक्षा के संबंध में गड़बड़झाले के संबंध में वे दोनों ही जांच कर रही हैं। दोनों ही जगह पर जांच-पड़ताल पुलिस कर रही है। इस संबंध में झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे कुछ एमबीबीएस के मेडिकोज स्टूडेंट के नाम भी उनके सामने आए थे। जिन्हें भी वहां की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इन मेडिकोज स्टूडेंट की संख्या 10 है। इनमें से आठ मेडिकोज स्टूडेंट को जमानत भी मिल चुकी है। वर्तमान में दो मेडिकोज अभी भी पुलिस की कस्टडी में है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan University : साढ़े तीन फीट की गहराई में कैसे डूब गया विकास? छात्रों ने किया VC हाउस का घेराव

Hindi News / Jhalawar / NEET पेपर लीक में सबसे बड़ी कार्रवाई… राजस्थान से एक साथ 10 छात्रों को ले गई दिल्ली-मुबंई क्राइम ब्रांच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.