झालावाड़

रिश्वत में लिया आठ किलो देसी घी और 25 हजार रुपए अंकेक्षण विभाग का एएओ गिरफ्तार

– एक निजी होटल में हुई कार्रवई

झालावाड़Aug 08, 2024 / 11:03 am

harisingh gurjar

जिले में साठ से अधिक गोशालाओं की ऑडिट के लिए जयपुर से आए अंकेक्षण विभाग के सहायक लेखाधिकारी (एएओ) को एसीबी ने बुधवार रात आठ किलो देसी घी और 5 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी ने यह कार्रवाई एक होटल में की, जहां यह सहायक लेखाधिकारी रूका हुआ था। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में संचालित गोशालाओं की ऑडिट की जा रही है।
जिले में 61 गोशाला है। इनकी ऑडिट के लिए जयपुर से अंकेक्षण विभाग के सहायक लेखाधिकारी मनोज कुमार खींची और उनका एक अन्य साथी आया हुआ है। खींची ने ऑडिट पैरा नहीं बनाने के एवज में प्रत्येक गोशाला से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। बाद में वह 25 हजार रुपए और दस किलो देसी घी लेने के लिए राजी हो गया।

शिकायत के सत्यापन के बाद

इसकी शिकायत जिला गोशाला संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव व सचिव प्रेम दाधिच ने एसीबी में की। एसीबी ने शिकायत के सत्यापन के बाद बुधवार रात करीब 9 बजे एक होटल के गेट पर ही लेखाधिकारी खींची को 5 हजार रुपए और आठ किलो देसी घी लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इससे एसीबी जयपुर से आए दूसरे कार्मिक की भूमिका की भी जांच कर रही है।

चेक से भुगतान करने सहित कई तरह के बहाने-

गोशालाओं की ऑडिट में आरोपी चारा व भूसे का भुगतान चेक से करने आदि की बात कहते हुए ऑडिट पेरा बना रहा था। जिले में 2019 से 2023 तक की गोशालाओं की ऑडिट की जा रही है। आरोपी खींची एक सप्ताह से झालावाड़ में ठहरा हुआ है। वह चार-पांच गोशाला संचालकों से पैसे ले चुका है। एसीबी इसकी भी जांच कर रही है।

खेजड़ी के बालाजी पर होगी शिवमहापुराण कथा

झालावाड़.खेजड़ी के बालाजी मन्दिर में गुरूवार से सात दिवसीय शिव महापुराण कथा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र गौड़ ने बताया कि मंदिर पर शिव महापुराण कथा का पहली बार आयोजन किया जा रहा।। ओकारेश्वर धाम से लाऐ शिवलिंग व शिव परिवार सहित प्राण प्रतिष्ठा की गई। कथावाचक राजेश रामायणी कोटा वाले के नेतृत्व में 10 बजे झिरी महादेव मन्दिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा 1 बजे से 4 बजे तक होगी।

Hindi News / Jhalawar / रिश्वत में लिया आठ किलो देसी घी और 25 हजार रुपए अंकेक्षण विभाग का एएओ गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.