पढ़ें ये खास खबर- Heavy Rain Alert : आफत बरसाने वाली है बारिश, अब तक 75 फीदसी बरसात, मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी
पटवारी के पद पर कार्यरत हैं नईम उद्दीन
जिले की राणापुर तहसील में पटवारी के पद पर कार्यरत नईम उद्दीन शेख द्वारा मक्का में तिरंगा फहराया की बात उनके सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिये सामने आई। उन्होंने आजादी का जश्न मनाते हुए तिरंगे के साथ अपने कुछ फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। साथ ही, केप्शन में उन्होंने एक दिल को छू लेने वाला शेर भी लिखा, जिसे सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी पसंद भी किया।
पढ़ें ये खास खबर- smoking treatement : धूम्रपान छुड़ाने में बेहद कारगर हैं ये घरेलू चीजें, पहले इस्तेमाल से ही हो जाएगा चमत्कार
पोस्ट के साथ लिखा दिल को छू लेने वाला केप्शन
नईम उद्दीन शेख ने लिखा कि, ‘कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहराएंगे हर जगह तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है।’ नईम की ओर से शेयर की गई इस पोस्ट को लोग खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए कहा कि, वतन से इतनी दूर होने के बाद भी राष्ट्रभक्त पटवारी साथी ने 15 अगस्त के महत्व को समझा, ये बहुत बड़ी बात है। इधर, उनके गांव के लोगों का कहना है कि, नईम उद्दीन जब अपना हज पूरा करके झाबुआ लौटेंगे तो यहां उनका सम्मान किया जाएगा।
पढ़ें ये खास खबर- traffic rules : ट्रैफिक रूल्स तोड़ना पड़ सकता है जेब पर भारी, इन नियमों को कभी ना करें नज़रअंदाज़
पहले भी मक्का में लहराया जा चुका है तिरंगा
आपको बता दें कि, इससे पहले भागलपुर के रहने वाले हसन खान ने भी सऊदी अरब में तिरंगा फहराया और आजादी का जश्न मनाया था। उन्होंने अन्य भारतीयों के साथ तिरंगे झंडे को सलामी देकर सऊदी अबर में स्वतंत्रता दिवस मनाया था।