युवती के अनुसार उसने युवक से निकाह भी कर लिया है। छह महीने पहले युवक ने उससे बातचीत करनी बंद कर दी। महिला ने बात करने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद महिला ने युवक के तलाश में बांग्लादेश से वीजा और पासपोर्ट के साथ प्रेमी के घर पहुंच गई।
हालांकि, युवक घर पर नहीं मिला है तो महिला घर पर ही रुक गई। महिला का कहना है कि जब तक उसका प्रेमी घर पर नहीं आता है तब तक वह यहां से नहीं जाएगी। खबर मिलने के बाद अब पुलिस और एलआईयू मामले की जांच में जुट गई है।
दुबई में दोनों ने की थी मुलाकात
मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर के गरियांव निवासी एक युवक रोजी रोटी के सिलसिले में दुबई कमाने गया था। वहां काम करने के दौरान ही फेसबुक के जरिए बांग्लादेश निवासी एक युवती से दोस्ती हुई। दोस्ती कुछ ही दिन के बाद प्यार में बदल गई। इसके बाद में युवती दुबई गई, जहां पर दोनों ने मुलाकात की। वहां पर दोनों कुछ दिन साथ रहे और महिला वापस बांग्लादेश लौट गई।
इसके बाद प्रेमी ने महिला से बात करनी बंद कर दी। फिर महिला ने दुबई में उसके बारे में पता किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद महिला सीधा जौनपुर आ गई। वह प्रेमी के घर में ही रुकी है।
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने जानकारी पुलिस को दी तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवती से बातचीत की। पुलिस ने उसका वीजा और पोसपोर्ट जांचे तो सही पाए गए। उससे जिले में रहने से संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण कराई गईं। पुलिस के अनुसार, दस महीने तक उसके वीजा की वैधता है। मुंगराबादशाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।