scriptपाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश से भारत आई महिला, फेसबुक पर दोस्ती और दुबई में मुलाकात, सीमा हैदर की तरह प्रेमी के घर पर ली पनाह | woman from Bangladesh came to India after Seema Haider friendship on Facebook and meeting in Dubai | Patrika News
जौनपुर

पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश से भारत आई महिला, फेसबुक पर दोस्ती और दुबई में मुलाकात, सीमा हैदर की तरह प्रेमी के घर पर ली पनाह

सीमा हैदर की तरह ही एक महिला अपने प्रेमी के लिए सरहदें पार करके भारत आ गई हैं। यह महिला बांग्लादेश से जौनपुर में आ पहुंची है। महिला अपने प्रेमी के घर पर रही है।

जौनपुरJan 18, 2024 / 04:18 pm

Anand Shukla

woman from Bangladesh came to India after Seema Haider friendship on Facebook and meeting in Dubai
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की तरह अब बांग्लादेश से एक युवती अपने प्रेमी के लिए सरहदे पार करके आई है। ये युवती बांग्लादेश से वीजा और पासपोर्ट के साथ भारत आई है। दरअसल, फेसबुक के जरिए युवती का यूपी के जौनपुर के एक लड़के से दोस्ती हो गई। धीरे- धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने मिलने की इच्छा जताई तो दोनों ने दुबई में जाकर मुलाकात की।
युवती के अनुसार उसने युवक से निकाह भी कर लिया है। छह महीने पहले युवक ने उससे बातचीत करनी बंद कर दी। महिला ने बात करने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद महिला ने युवक के तलाश में बांग्लादेश से वीजा और पासपोर्ट के साथ प्रेमी के घर पहुंच गई।
हालांकि, युवक घर पर नहीं मिला है तो महिला घर पर ही रुक गई। महिला का कहना है कि जब तक उसका प्रेमी घर पर नहीं आता है तब तक वह यहां से नहीं जाएगी। खबर मिलने के बाद अब पुलिस और एलआईयू मामले की जांच में जुट गई है।
दुबई में दोनों ने की थी मुलाकात
मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर के गरियांव निवासी एक युवक रोजी रोटी के सिलसिले में दुबई कमाने गया था। वहां काम करने के दौरान ही फेसबुक के जरिए बांग्लादेश निवासी एक युवती से दोस्ती हुई। दोस्ती कुछ ही दिन के बाद प्यार में बदल गई। इसके बाद में युवती दुबई गई, जहां पर दोनों ने मुलाकात की। वहां पर दोनों कुछ दिन साथ रहे और महिला वापस बांग्लादेश लौट गई।
इसके बाद प्रेमी ने महिला से बात करनी बंद कर दी। फिर महिला ने दुबई में उसके बारे में पता किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद महिला सीधा जौनपुर आ गई। वह प्रेमी के घर में ही रुकी है।
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने जानकारी पुलिस को दी तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवती से बातचीत की। पुलिस ने उसका वीजा और पोसपोर्ट जांचे तो सही पाए गए। उससे जिले में रहने से संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण कराई गईं। पुलिस के अनुसार, दस महीने तक उसके वीजा की वैधता है। मुंगराबादशाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

Hindi News / Jaunpur / पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश से भारत आई महिला, फेसबुक पर दोस्ती और दुबई में मुलाकात, सीमा हैदर की तरह प्रेमी के घर पर ली पनाह

ट्रेंडिंग वीडियो