scriptइंस्टा पर CM योगी पर भद्दा कमेंट, दो पक्षों में हो गया खूनी संघर्ष | Patrika News
जौनपुर

इंस्टा पर CM योगी पर भद्दा कमेंट, दो पक्षों में हो गया खूनी संघर्ष

जौनपुर के शाहगंज नगर से सटे छिड़वा भादी गांव में शुक्रवार की रात सोशल मीडिया पर कमेंट करने को लेकर दो वर्ग आमने-सामने हो गए। बात बिगड़ी तो दोनों वर्गों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में ग्यारह लोग घायल हो गए।

जौनपुरJun 08, 2024 / 10:57 pm

anoop shukla

जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित छिड़वा भादी गांव में शुक्रवार रात एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए । एक पक्ष का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ से संबंधित पोस्ट पर दूसरे समुदाय के लड़के ने भद्दा कमेंट किया और गाली दी। मना करने पर लाठी डंडे से मारपीट की गई।
वहीं दूसरे पक्ष ने इसे बच्चों की लड़ाई बताया। घटना में दोनों पक्षों से 12 लोग घायल हो गए। जिसमें चार महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से 6 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक छिड़वा भादी गांव के एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो पोस्ट की थी। आरोप है कि दूसरे पक्ष के युवक ने इस पर भद्दे कमेंट किए और पार्टी विशेष को गाली दी। जब पोस्ट करने वाले ने ऐतराज किया तो दूसरे पक्ष के युवक गोल बनाकर उसे मारने पहुंच गए। यहां युवक को लाठी-डंडे से मारा पीटा। बचाने आए लोगों को भी पीटा गया और पत्थर भी चले। स्थानीय लोग घायल युवकों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि लाठी-डंडे से महिलाओं और बच्चों को भी मारा गया। पत्थर भी चलाए गए।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर भी मौके पर पहुंचे । गंभीर रूप से घायल दोनों पक्षों के 6 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चार लोगों को शांति भंग के तहत हिरासत में लिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

Hindi News / Jaunpur / इंस्टा पर CM योगी पर भद्दा कमेंट, दो पक्षों में हो गया खूनी संघर्ष

ट्रेंडिंग वीडियो