निषाद राज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद शनिवार को जौनपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने आगामी चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं संग आयोजित कार्यशाला में हिस्सा लिया। दरअसल मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार के दौरान डॉक्टर संजय निषाद ने भी जगह मांगी थी, लेकिन उन्हें जगह नहीं मिली। इस फैसले को उन्होंने पार्टी का निर्णय बताया। यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर उन्हें डिप्टी सीएम बनाया जाता है तो यह निषाद समाज के हित में होगा। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने हमेशा निषाद समाज को ठगा है। निषाद समाज का हित भारतीय जनता पार्टी के ही साथ रहने में है।
निषाद समाज ने आरक्षण के लिए जिस तरह 70 साल इंतजार किया है वैसे 2 साल और इंतजार कर सकता है। किसी भी दशा में भाजपा के साथ छोड़ने का सवाल नहीं उठता।यूपी की राजनीति में ओवैसी की एंट्री पर भी डॉक्टर संजय निषाद ने तीखे तंज़ कसे। कहा कि ओवैसी बाहरी नेता हैं। उनको हैदराबाद में चुनाव लड़ना चाहिए। यूपी में आने की कोई जरूरत नहीं है। यूपी इतना सक्षम है कि यहां से प्रधानमंत्री तक दे सकता है। इसके अलावा उन्होंने ओमप्रकाश राजभर को मुद्दे से भटका हुआ नेता बताया।
By Javed Ahmad