मुंगराबादशाहपुर नगर के पकड़ी लतहरिया मुहल्ले में राजेश प्रजापति की पुश्तैनी जमीन थी जिसे उन्होंने किसी को बेच दिया था। बगल में ही राम आसरे पटेल का सटकर माकन था। शनिवार को तेज बारिश होने पर राम आसरे अपने कच्चे खपरैल के माकन पर बरसाती पानी से बचाव के लिए पालीथिन डालने चढ़ा था। पालीथिन डालने के लिए वह राजेश प्रजापति के जमीन पर लगे टीनशेड पर चढ़ गया जिससे टिनशेड थोड़ा दब गया। इसी बात और पुरानी जमीन रंजिश के चलते दबंग लोग अपने कुछ साथियों के साथ राम आसरे को गालियाँ देते हुए लाठी डण्डे से पीटने लगे।
राम आसरे के चिल्लाने पर उसे बचाने उसका भाई राम अचल व पड़ोस की ही रंजना पहुँची तो दबंगों ने उन्हें भी लाठी डण्डे से पीट पीट कर अधमरा कर दिया। राम आसरे को तो पीट पीट कर वहीं मार डाला। राम आसरे की मौत के बाद दबंग असलहा लहराते हुए बड़े आराम से भाग निकले। घटना से आक्रोशित परिजन ने मोहल्लेवासियों के साथ शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। आरोपियों की एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुँच गए। टीम ने शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन लोगों के आक्रोश के सामने उनकी एक न चली। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह हालात पर काबू पाया गया।
By Javed Ahmad