यह मामला मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक महिला की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया बताया जा रहा है। वायरल हो रही तस्वीर में महिला कार में बैठी है और सनग्लासेस पहने हुए दिखाई दे रही है। आइए जानते हैं कि हकीकत क्या है…
क्या यह महिला वास्तव में अतुल सुभाष की पत्नी है?
दरअसल, फोटो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने सवाल उठाया और कहा कि यह फोटो निकिता सिंघानिया की नहीं है। हमने वायरल फोटो से जुड़ी तस्वीर इंस्टाग्राम पर खोजो। इस फोटो के साथ एक अकाउंट सामने आया, जो रायपुर की निकिता सिंघानिया के नाम से था। दिल्ली में रहती हैं अतुल सुभाष की पत्नी
आपको बता दें कि बेंगलुरु में काम करने वाले अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया नई दिल्ली में रहती हैं और एक्सेंचर में कार्यरत हैं। साथ ही, उनका परिवार उत्तर प्रदेश के जौनपुर से ताल्लुक रखता है और उनका रायपुर से कोई संबंध नहीं है। उनकी असली फोटो नीचे दी गई है।