scriptFact Check: AI इंजीनियर अतुल की पत्नी निकिता की फेक तस्वीर वायरल, यहां देखे असली फोटो | Fact Check Atul Subhash wife Nikita Singhania fake photo see real photo here | Patrika News
जौनपुर

Fact Check: AI इंजीनियर अतुल की पत्नी निकिता की फेक तस्वीर वायरल, यहां देखे असली फोटो

Atul Subhash: बेंगलुरू में सुसाइड करने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी की फेक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए देखते हैं कि यह वायरल फोटो किसकी है…

जौनपुरDec 14, 2024 / 03:54 pm

Sanjana Singh

Atul Subhash Wife Photo

Atul Subhash Wife Photo

Atul Subhash: 34 वर्षीय AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को सुसाइड कर लिया था। इससे पहले उन्होंने 24 पेज का सुसाइड नोट लिखा और 1.21 घंटे का वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने पत्नी और अपने ससुरालवालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। 
यह मामला मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक महिला की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया बताया जा रहा है। वायरल हो रही तस्वीर में महिला कार में बैठी है और सनग्लासेस पहने हुए दिखाई दे रही है। आइए जानते हैं कि हकीकत क्या है…

क्या यह महिला वास्तव में अतुल सुभाष की पत्नी है?

दरअसल, फोटो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने सवाल उठाया और कहा कि यह फोटो निकिता सिंघानिया की नहीं है। हमने वायरल फोटो से जुड़ी तस्वीर इंस्टाग्राम पर खोजो। इस फोटो के साथ एक अकाउंट सामने आया, जो रायपुर की निकिता सिंघानिया के नाम से था। 
यह भी पढ़ें

सिस्टम और पत्नी के टॉर्चर से हारा AI इंजीनियर, 24 पन्ने का सुसाइड नोट और 80 मिनट के वीडियो में बयां किया दर्द 

दिल्ली में रहती हैं अतुल सुभाष की पत्नी

आपको बता दें कि बेंगलुरु में काम करने वाले अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया नई दिल्ली में रहती हैं और एक्सेंचर में कार्यरत हैं। साथ ही, उनका परिवार उत्तर प्रदेश के जौनपुर से ताल्लुक रखता है और उनका रायपुर से कोई संबंध नहीं है। उनकी असली फोटो नीचे दी गई है। 
Nikita Singhania
Atul Subhash Wife Real Photo

Hindi News / Jaunpur / Fact Check: AI इंजीनियर अतुल की पत्नी निकिता की फेक तस्वीर वायरल, यहां देखे असली फोटो

ट्रेंडिंग वीडियो