scriptसिराज मेहदी ने आम बजट को बताया किसान विरोधी, कहा- कागजों पर काम कर रही मोदी सरकार | Congress leader Siraj Mehdi attack on Modi Government for Budget 2018 | Patrika News
जौनपुर

सिराज मेहदी ने आम बजट को बताया किसान विरोधी, कहा- कागजों पर काम कर रही मोदी सरकार

सिराज मेहदी ने कहा कि जो वादे भाजपा ने लोकसभा चुनाव के पहले किया था, अभी तक वह पूरे नहीं कर पाई।

जौनपुरFeb 01, 2018 / 06:24 pm

Akhilesh Tripathi

Congress leader Siraj Mehdi

सिराज मेहदी

जौनपुर. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के चेयरमैन हाजी सिराज मेहदी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने धरातल पर कुछ नहीं किया, यह सरकार सिर्फ कागजों पर काम कर रही है । बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सिराज मेहदी ने कहा कि आम बजट किसान विरोधी है, जो वादे भाजपा ने लोकसभा चुनाव के पहले किया था, अभी तक वह पूरे नहीं कर पायी। गरीब भूखा मर रहा है, बेरोजगार बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं , किसान को उनकी फसल का उचित मूल्य ना मिलने की वजह से उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है। राजधानी लखनऊ में आए दिन डकैतियां हो रही हैं और भाजपा कह रही है कि कानून का राज है । सिराज मेहदी ने कहा कि कासगंज के दंगे में सरकार पूरी तरह से फेल रही। सरकार अगर चाहती तो समय रहते दंगे पर अंकुश लगाया जा सकता था, मगर सरकार ने ऐसा नहीं किया। खुद उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने इस दंगे को सरकार के लिए कलंक बताया है। भाजपा की सहयोगी दल के मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बयान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार के मंत्री भ्रष्टाचार व अपराध की बातें कह रहे हैं तो विपक्ष को कहने की कोई आवश्यकता नहीं है ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष को खत्म करना चाहते हैं, जबकि मजबूत विपक्ष होने से सरकार अच्छा कार्य करती है। ऐसा लगता है कि मोदी लोकतंत्र को खत्म कर देश में राजतंत्र लाना चाहते हैं, इसीलिए विपक्ष को खत्म करने के प्रयास में लगे है। 2019 के आम चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है।
सिराज मेहदी ने कहा कि कांग्रेस बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को तरजीह दे रही है । मंडलीय सम्मेलन कर कार्यकर्ताओं को देश के आम चुनाव में विजय पताका फहराने के लिए मूल मंत्र दिए जा रहे हैं । कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को महसूस करते हुए भाजपा का सूपड़ा साफ करने में लग गए हैं। राजस्थान में हुए उपचुनाव में जनता ने कांग्रेस को बंपर जीत से लगता है कि अब भारतीय जनता पार्टी के खराब दिन आ गए हैं ।
BY- JAVED AHMAD

Hindi News / Jaunpur / सिराज मेहदी ने आम बजट को बताया किसान विरोधी, कहा- कागजों पर काम कर रही मोदी सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो