लाइन बाजार थानांतर्गत मुरादगंज निवासी आदित्य नारायण मौर्य ने कोर्ट में अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिंह के माध्यम से दरख्वास्त दिया कि वह बदलापुर स्थित मोटर वाहन एजेंसी में सहयोगी है। मुरादगंज में त्रिशूल मोटर्स के नाम से ट्रैक्टर एजेंसी है। यहां पुराने और नए ट्रैक्टर खरीदे व बेचे जाते हैं। वादी ने अपने पुराने ट्रैक्टर को बेचने के लिए वहां खड़ा किया था। बदलापुर निवासी राजेश मौर्या जो उसके पूर्व परिचित हैं, 1 जून 2017 को फैजाबाद के पूर्व विधायक बबलू सिंह को लेकर उसकी दुकान पर आए। उन्होंने बबलू सिंह को ट्रैक्टर बेचने की बात कही।
ये सौदा 4 लाख 74 हजार रुपये में तय हुआ। राजेश का परिचित होने के कारण वादी ने उसकी जिम्मेदारी पर ट्रैक्टर बबलू को दे दिया, लेकिन बबलू, उनकी पत्नी और राजेश सांठगांठ कर विश्वासघात किया। सभी लेन-देन की बात करते रहे लेकिन रुपये नहीं दिए। उल्टा आरोपियों ने वादी को ब्लैकमेल करने व धन उगाही करने के उद्देश्य से झूठा चोरी का मुकदमा फैजाबाद में दर्ज करा दिया। साजिश कर वादी को लूट व ठग लिया। अब चोरी के मुकदमे में सुलह के लिए 10 लाख रुपये रंगदारी मांग रहे हैं। धमकी दे रहे हैं कि रुपये न देने पर जेल भेजवा देंगे।
एसपी और एसओ को तहरीर दी गई, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट ने प्रथम दृष्टया गंभीर मामला पाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। बता दें कि बबलू सिंह बीकापुर विधानसभा से 2007 में बसपा से विधायक रह चुके हैं। वे उस समय प्रदेश की सियासत में चर्चा का केंद्र बने जब उन पर रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने का आरोप लगा था। बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर उनको पार्टी से निकाल दिया था।