दलित बस्ती पहुंचीं बीजेपी नेता ने कहा यहां आकर उम्मीद से कहीं ज्यादा प्यार मिला।
•Aug 26, 2018 / 10:37 pm•
रफतउद्दीन फरीद
जौनपुर. अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग की सदस्य अनिता सिद्धार्थ ने नगर के चकप्यारअली में दलित भाइयों के आवास पर जाकर भाई बहन के प्रेम के पर्व रक्षाबंधन के पर्व को मनाया।
उनके वहां पहुंचते ही मिलने वालों का तांता लग गया। लोग आने बीच उनको पाकर फूले नहीं समाए।
अनिता सिद्धार्थ ने कहा कि भाजपा कभी भी जात पात की राजनीति नहीं करती। देश भर में सभी नागरिक समान हैं। इस बस्ती में आकर जो प्यार मिला वो उम्मीद से अधिक है।
रक्षा बंधन का त्योहार भाई बहन के प्यार को दर्शाता है और भाई की कोई जाति नहीं होती। इस दौरान उन्होंने कई लोगों को राखी बांधी। मुंह मीठा कराकर आशीर्वाद लिया। उनके इस अंदाज़ को लेकर दलितों में एक अजब सा उत्साह दिखा।
इस अवसर पर संगीता अग्रवाल, सुभाष सोनकर, बंशराज, सेफलाल, विमलेश, विपिन, नीरज, रत्तीलाल, किरण देवी, कान्ति देवी आदि लोग उपस्थित रहे।
Hindi News / Photo Gallery / Jaunpur / BJP नेता ने दलितों को बनाया भाई बांधी राखी