scriptभरपूर पानी के बाद भी जल आवर्धन नहीं दे पा रहा लोगों को पर्याप्त पेयजल  | jashpur: People are not getting enough water | Patrika News
जशपुर

भरपूर पानी के बाद भी जल आवर्धन नहीं दे पा रहा लोगों को पर्याप्त पेयजल 

जिले में भारी बारिश होने से लावा एनीकट में लबालब पानी भरा है फिर भी घरों में लगे नगर पालिका के नलों की टोटियां सूखी है।

जशपुरOct 17, 2016 / 10:00 am

Kajal Kiran Kashyap

nagar palika jashpur

nagar palika jashpur

जशपुरनगर. नगर पालिका क्षेत्र के 20 वार्डों की 30 हजार जनता को पीने का पानी मुहैया कराने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयास से शासन स्तर पर लगभग 15 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई और बीते वर्ष पूरी राशि खर्च कर जल आवर्धन योजना पूरा भी कर लिया गया। लेकिन हैरत की बात यह कि करोड़ों पूरी तरह लावा नदी के पानी में चला गया ऐसा प्रतित हो रहा है। जिले में भारी बारिश होने से लावा एनीकट में लबालब पानी भरा है फिर भी घरों में लगे नगर पालिका के नलों की टोटियां सूखी है। हालत यह है कि एक दिन पानी आने के बाद पूरे सप्ताह भर नल में एक बूंद तक नहीं टपकता। दरअसल योजना के शुरू होने से पहले जनप्रतिनिधियों से लेकर जिला प्रशासन तक ने योजना से शहरवासियों को भरपूर पानी मिलने का दावा कर दिया था। योजना के शुरू होने के महज कुछ ही महीनों बाद बरसात के दिनों में ही जल आवर्धन योजना की बदहाली शुरू हो गई। अगस्त, सितंबर से लेकर अक्टूबर महीने में भी अधिक दिनों तक सप्लाई बुरी तरह प्रभावित रही।

कचरा फंसने का दिया जा रहा है हवाला

डूमरटोली में लावा में बने एनीकट के नए सिस्टम के कलेक्टिंग वेल में मिट्टी और कचरा फंस जाने का हवाला देकर पानी सप्लाई प्रभावित होने की बात कही जा रही है। दरअसल कलेक्टिंग वेल को जिस तरह नई तकनीक का इस्तेमाल कर बनाया गया है, वह पूरी तरह से फ्लाप साबित हो रहा है। नदी से पानी इंटकवेल तक लाने के लिए कलेक्टिंग वेल में बिछाए गए पाइप में छोटे-छोटे छेद कर दिए गए हैं। इन छिद्रों में मिट्टी भर जाने से इंटकवेल तक पानी पहुंचने में दिक्कत हो रही है।

लोगों में निराशा हावी

पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से पानी घरों में पहुंचने के बजाए नाली में ही बहकर निकल जा रहा है। घरों में नल खुलने का सुबह इंतजार करने वालों को निराशा ही हाथ लग रही है। क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को सुधारने व मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

पानी के बिना दे रहें जलकर

महीने के तीस दिनों में महज 10 से 15 दिन ही नलों में पानी आ रहा है। वहीं नगर पालिका की ओर से पूरे तीस दिनों का जलकर वसूला जा रहा है। पानी नहीं आने के बाद भी जलकर वसूली को लेकर जनता में भारी आक्रोश है। वार्डवासियों का कहना है कि जब जल आवर्धन योजना से उन्हें पानी उपलब्ध कराया ही नहीं जा रहा है तो जलकर क्यों दिया जाए। इस सवाल को लेकर नगर पालिका और आम लोगों के बीच बहस छीड़ गई है।

पानी का नहीं हो रहा सदुपयोग

जल आवर्धन योजना की खामियां आए दिन सामने निकल कर आ रही है। जल्द-जल्द से योजना को पूर्ण करने के फिराक में गुणवत्ताहीन काम किया गया है। असफल निर्माण में घिरा जल आवर्धन योजना की कई जगह अंडरग्राउंड पाइल लाइन फूट गई है, जिससे रोजना हजारों लीटर पानी नाली में बह रहा है। तेज प्रवाह में साफ पानी के बहाव को देखकर भी यह अंदाजा नहीं लगाया जा रहा है कि पानी पाइप लाइन से बह रहा है। बिरसामुंडा चौक में फटी पाइप की मरम्मत करने के बाद टंकी कब्रिस्तान के पास सप्लाई पाइप क्षतिग्रस्त हो गई है।

Hindi News / Jashpur / भरपूर पानी के बाद भी जल आवर्धन नहीं दे पा रहा लोगों को पर्याप्त पेयजल 

ट्रेंडिंग वीडियो