जशपुर

CG Land Scam: दूसरे की जमीन दिखाकर ठगी, फर्जी मालिक खड़ा कर 33.95 लाख रुपए की धोखाधड़ी

CG Land Scam: दूसरे की जमीन को दिखाने के साथ फर्जी जमीन मालिक से मिलवाकर 33 लाख 95 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया हैं।

जशपुरJan 20, 2025 / 10:24 am

Love Sonkar

CG Land Scam

CG Land Scam: जमीन की फर्जी रजिस्ट्री से फर्जी खरीद-बिक्री के लिए कुख्यात हो चले जशपुर में दूसरे की जमीन दिखाकर, बड़ी ठगी करने का एक और मामला सामने आया है। इस मामले में भी किसी दूसरे की जमीन को दिखाने के साथ फर्जी जमीन मालिक से मिलवाकर 33 लाख 95 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया हैं।
यह भी पढ़ें: Patrika Raksha Kavach Abhiyan: एसएसपी ने बैंक कर्मियों के साथ की बैठक, बोले – साइबर ठगी के मामलों में तत्काल रिस्पांस करें नहीं तो…

जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के कांसाबेल निवासी फिलिप तिर्की पिता जोहान तिर्की उम्र 63 वर्ष उसकी मुलाकात गत वर्ष 8 जनवरी 2024 को जशपुर निवासी जखारियुस लकड़ा पिता फ्रांसिस लकड़ा से हुई थी और उससे जमीन खरीदने के संबंध में चर्चा हुआ तो उसने फिलिफ एक्का को अंकित ताम्रकार एवं राजा गुप्ता नाम के व्यक्ति से मुलाकात करवाया तो अंकित ताम्रकार ने फिलिफ को अपने साथ लेकर जशपुरनगर के ग्राम गिरांग डीपाटोली एनएच 43 से लगा हुआ खसरा नंबर 14/1 में से रकबा 30 डिसमिल भूमि खरीद बिक्री करने के संबंध में सौदा तय हुआ।
जिसमें 2 लाख रुपए प्रति डिसमिल के हिसाब से कुल 30 डिसमिल जमीन का 60 लाख रूपए में सौदा तय हुआ था। गवाह जखारियस लकड़ा पिता फ्रांसिस लकड़ा जशपुर एवं राजा गुप्ता के समक्ष 9 जनवरी 2024 को नोटरी के माध्यम से स्टाम्प में इकरारनामा भूमि के संबंध में एवं पैसा लेने के संबंध में लेख किया है। फिर दूसरे दिन 10 जनवरी को नगद 90 हजार रुपए एवं दिनांक 11 जनवरी को चेक से 12 लाख रुपए एवं 18 जनवरी को चेक से 20 लाख 80 हजार रुपए कुल रकम 33 लाख 95 हजार रुपए फिलिफ एक्का द्वारा दिया गया।
30 डिसमिल भूमि के जगह पर 50 डिसमिल रजिस्ट्री दस्तावेज तैयार कराया गया। उस समय जमीन मालिक को बुलाया गया था, तो फिलिफ एक्का के द्वारा 50 डिसमिल भूमि लेने से मना कर दिया गया। बाद में जब फिलिफ एक्का जमीन मालिक दिलफिनयुस टोप्पो के घर जाकर पता किया, तो दिलफिनयुस ने बताया कि मैं अपनी जमीन बिक्री नहीं कर रहा हूं, और न ही मेरी किसी से जमीन बेचने के संबंध बातचीत हुई है। इस प्रकार से फिलिफ एक्का को पता चला कि जिस व्यक्ति को आरोपी अंकित ताम्रकार फिलिफ एक्का से मिलवाया था वह आदमी जमीन का मालिक था ही नहीं, वह फर्जी व्यक्ति था जिसे फिलिफ एक्का पहचान नहीं पाया।
अंकित ताम्रकार फिलिफ को खसरा नंबर 14/1 भूमि को गलत स्थान पर दिखाया था जब कि भूमि खसरा नंबर 14/1 अन्य स्थान पर है। तब फिलिप ने जमीन खरीदने से मना कर दिया और जब पैसा वापस करने के लिए अंकित ताम्रकार को कहा तो अंकित ताम्रकार पैसा वापस करने के लिए मान गया था, लेकिन एक वर्ष बाद भी राशि नहीं मिला।

करता रहा टाल-मटोल

इस बीच अंकित ताम्रकार ने 20 दिसंबर 2024 को 5 लाख रुपए का चेक दिया लेकिन अंकित ताम्रकार के खाते में पैसा नहीं होने के कारण चेक बाउंस हो गया, इसके बाद जब फिलिप फिर से पैसा मांगने गया, तो अंकित ताम्रकार ने फिलिप को दूसरे की जमीन दिखा कर फिलिप से 33 लाख 95 लाख रुपए का धोखाधड़ी किया।

Hindi News / Jashpur / CG Land Scam: दूसरे की जमीन दिखाकर ठगी, फर्जी मालिक खड़ा कर 33.95 लाख रुपए की धोखाधड़ी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.