scriptजंगल में मिली महिला की लाश, पीएम रिपोर्ट में हुआ मर्डर का खुलासा, जांच में जुटी पुलिस | Woman dead body found in forest, PM report reveals murder | Patrika News
जशपुर नगर

जंगल में मिली महिला की लाश, पीएम रिपोर्ट में हुआ मर्डर का खुलासा, जांच में जुटी पुलिस

हिरासत में संदेही, हत्या के मामले में आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस

जशपुर नगरJan 07, 2020 / 01:58 pm

CG Desk

woman_dead_body.jpg
जशपुरनगर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले अंतर्गत बगीचा से एक ग्रामीण महिला की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना जिले के बगीचा थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में बगीचा थाना प्रभारी विकास शुक्ला ने बताया कि 13 दिसंबर को रेंगले के पोटे टोंगरी में महिला बसंती बाई पति बुद्धदेव राम की लाश मिली थी। महिला के तीन बच्चे हैं।

बताया जा रहा है वह 28 नवंबर से ही गायब थी। 7 दिसंबर को परिजनों ने बगीचा थाने में आकर गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लाश की शिनाख्ती बसंती बाई के रूप में होने के बाद शव का पीएम भी कराया गया। पीएम रिपोर्ट में उसकी हत्या का खुलासा हुआ।
पुलिस मर्ग के मामले में हत्या का केस दर्ज कर विवेचना में जुटी थी इसी दौरान एक हत्या के संदेही सुलेराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह हत्या टोनही के शक में की गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि संदेही से पूछताछ के बाद ही स्थिति साफ होगी। मृतक का पति बैंगलोर में मजदूरी करता है। मृतिका अपने तीन बच्चों के साथ ससुराल में रहती थी।
पीएम रिपोर्ट में बसंती की हत्या कर लाश फेंकने की पुष्टि हुई है। एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
विकास शुक्ला, टीआई बगीचा

Click & Read More chhattisgarh news .

Hindi News / Jashpur Nagar / जंगल में मिली महिला की लाश, पीएम रिपोर्ट में हुआ मर्डर का खुलासा, जांच में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो