शराब घोटाला : टुटेजा, अनवर, त्रिपाठी समेत 5 की 121 करोड़ की संपत्ति अटैच
दो साल में केंद्र ने किया 7 लाख का व्यवसाय जिला कौशल विकास के सहायक संचालक प्रकाश यादव ने बताया कि यूनिसेफ और खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) के सहयोग से वर्ष 2020 में शुरू किया गया था, लेकिन कोरोना संकट आ जाने से केन्द्र में प्रशिक्षण का काम प्रभावित हुआ लेकिन अब इसे पूरी तरह से शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बीते दो साल के दौरान केन्द्र ने साढ़े 7 लाख रुपए का व्यवसाय कर लिया है। अब यह केन्द्र अपने व्यवसाय के बूते ही संचालित हो रहा है। (CG Breaking News) हर माह कार्यरत विकलांग कर्मियों को न्यूनतम 5 हजार रुपए का मानदेय दिया जाता है। केंद्र में रहने और खाने की सुविधा भी है।Railway Alert : यात्रीगण ध्यान दें , इस रुट की 8 ट्रेनों का बदला समय , देखें लिस्ट
नए डिवाइस से बिजली बिल और उर्जा की होगी बचतजिला मुख्यालय जशपुर में संचालित इस केन्द्र के दिव्यांगजन अब एक ऐसा एनर्जी सेवर डिवाइस तैयार करने में जुटे हुए हैं, जो दिन के उजाले में सड़क और सरकारी भवनों में जलने वाली बिजली पर लगाम कसेगी। (CG News) कुणाल गुप्ता ने बताया कि इस डिवाइस में एक विशेष सेंसर लगा रहेगा। यह सेंसर सूर्य की किरणों को रीड करेगा। संबंधित भवन या स्ट्रीट लाइट से जुड़ा यह डिवाइस सूर्योदय होते ही ऑटोमैटिक सिस्टम से बल्ब को बुझा देगा। इससे बिजली बिल में कमी तो आएगी ही, साथ ही बेशकीमती उर्जा की बचत भी हो सकेगी।