scriptCG Tourism: रोमांच, संस्कृति और प्रकृति का गजब संगम है जशपुर में, पर्यटन वेबसाइट में शामिल होने पर CM ने दी बधाई | Jashpur included in tourism website, a confluence of adventure, culture and nature | Patrika News
जशपुर नगर

CG Tourism: रोमांच, संस्कृति और प्रकृति का गजब संगम है जशपुर में, पर्यटन वेबसाइट में शामिल होने पर CM ने दी बधाई

CG Tourism: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर पर्यटन के क्षेत्र में जशपुर जिले को नया आयाम मिला है। ईजी माय ट्रिप वेबसाइट में हमारा जशपुर शामिल हुआ है।

जशपुर नगरDec 09, 2024 / 12:49 pm

चंदू निर्मलकर

Jashpur Nagar tourism
CG Tourism: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ को पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयास कर रहे ह्रैं और उसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिला है। जशपुर जिले का नाम, ईजी माय ट्रिप वेबसाइट में शामिल होने वाला प्रदेश का पहला जिला बन गया है। हरी भरी वादियों को घूमने के लिए पर्यटन प्रेमी इस वेबसाइट साइट का उपयोग कर सकते हैं।

CG Tourism: ऐसे पहुंचे जशपुर

साइट के माध्यम से पूरी जानकारी दी गई है। जशपुर आने के लिए सड़क माध्यम है। इसके लिए नजदीक का राजधानी रांची से हवाई यात्रा या ट्रेन के माध्यम से यात्रा की जा सकती है। तत्पश्चात रांची से जशपुर आने के लिए बस की सुविधा रहती है। या प्राइवेट टेक्सी या स्वयं के वाहन से भी जशपुर पहुंचा जा सकता है। इसी प्रकार उड़ीसा मार्ग से झारसुगुड़ा से भी आसानी से जशपुर पहुंचा जा सकता है।
यह भी पढ़ें

CG Tourism: जंगल सफारी में बाघ, मोर, चीतल, सांभर देख लोग हो रहे रोमांचित, कैमरे में कैद हुई ये तस्वीरें

जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में अनेक गतिविधियां आयोजित की जाती है। पर्यटन के लिए जशपुर, जहां रोमांच, संस्कृति और प्रकृति का संगम है। छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में स्थित यह छिपा हुआ रत्न शहरी जीवन शैली से और भागदौड़ की जिंदगी से सुकून का अहसास दिलाता है। प्रकृति को नजदीक से जानने के लिए एक आदर्श स्थान है। चाहे वह हरे.भरे चाय बागानों हो ए रॉक क्लाइम्बिंग के रोमांच को अपनाना होए या अपने आदिवासी समुदायों की जीवंत परंपराओं में खुद को नजदीक से जानना होए जशपुर हर यात्री के लिए एक अनूठा अनुभव प्रदान करता है।

मनमोहक परिदृश्य

अपने मनमोहक परिदृश्य, ठंडी जलवायु और आदिवासी संस्कृति रीति रिवाज रहन सहन खान पान पारंपरिक व्यंजन और आत्मीयता से समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के साथ, जशपुर एक कायाकल्प का वादा करता है जो आपकी यात्रा के बाद लंबे समय तक आपके साथ रहता है। जशपुर में रूकने के लिए एक सुंदर और आकर्षक सुविधा युक्त सरना एथनिक रिज़ॉर्ट है जहां रूका जा सकता है।
CG Tourism

मधेश्वर पहाड़ सबसे बड़ा शिवलिंग

इसके आलावा छोटे होटल की भी सुविधा मिल जाएगी। उल्लेखनीय है कि जशपुर में घूमने के लिए पर्यटन स्थल में दमेरा, देश देखा, चाय के बगान, सोगडा आश्रम, रानीदाह जल प्रपात, कैलाश गुफा, खुडिया रानी, राजपुरी, दनगरी, मकरभंजा, कुनकुरी विकास खंड में एशिया का सबसे दूसरा बड़ा चर्च, मधेश्वर पहाड़ सबसे बड़ा शिवलिंग, मयाली नेचर कैम्प आदि बहुत सारे पर्यटन स्थल का आनंद लिया जा सकता है।

Hindi News / Jashpur Nagar / CG Tourism: रोमांच, संस्कृति और प्रकृति का गजब संगम है जशपुर में, पर्यटन वेबसाइट में शामिल होने पर CM ने दी बधाई

ट्रेंडिंग वीडियो