scriptरातों रात हुआ कुछ ऐसा के गायब हो गई 20 एकड़ में फैली हुई फसल, सुबह उठे किसानों ने देखा तो दहल गया दिल | crops were washed away, farmers sad | Patrika News
जशपुर नगर

रातों रात हुआ कुछ ऐसा के गायब हो गई 20 एकड़ में फैली हुई फसल, सुबह उठे किसानों ने देखा तो दहल गया दिल

अचानक हुए इतने बड़े नुकसान से किसानों में दुःख और रोष

जशपुर नगरAug 29, 2019 / 11:42 am

Saurabh Tiwari

crops were washed away, farmers sad

रातों रात हुआ कुछ ऐसा के गायब हो गई 20 एकड़ में फैली हुई फसल, सुबह उठे किसानों ने देखा तो दहल गया दिल

दुलदुला. जशपुर से होकर गुजरने वाली कटनी-गुमला नेशनल हाईवे 43 सडक़ के निर्माण में भारी लापरवाही के कारण किसानों की जमीन में लगे करीब 20 एकड़ की धान की फसल को भारी नुकसान होने की खबर है। इस घटना के बाद एनएच 43 सडक़ निर्माण कार्य में लगी एजेंसी शिवालया सहित सडक़ निर्माण की देख रेख में लगे अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर कर उन पर कड़ी कार्यवाही करवाने दुलदुला क्षेत्र के किसान मंगलवार की शाम को दुलदुला थाने पहुंच गए। (crops were washed away)

रातों रात हुआ कुछ ऐसा के गायब हो गई 20 एकड़ में फैली हुई फसल, सुबह उठे किसानों ने देखा तो दहल गया दिल
ग्रामीणों ने दुलदुला थाने को लिखित शिकायत कर बताया कि पिछले 1 वर्ष से नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है। इस वर्ष मानसून की पहली बरसात में निर्माण एजेंसी द्वारा बनाए गए पुल के बरसात में बह जाने के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था इसके बावजूद भी निर्माण एजेंसी द्वारा डायवर्सन सह पाईप की व्यवस्था नही की गई जिसके चलते सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश में पानी डायवर्सन के ऊपर से बहने लगा और किसानों की धान की फसलें चौपट हो गई और डायवर्सन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते क्षेत्रवासियों को मालवाहन के अलावे आने जाने और नियमित कार्य करने तक मे भारी दिक्कतें आ रही हैं। उपर से तकरीबन 20 एकड़ में लगी किसानों की फसलें भी तबाह हो गईं।
इस पूरे मसले में स्थानीय विधायक यूडी मिंज ने भी नाराजगी जाहिर की है। यूडी मिंज ने कहा है कि सरकार के इतने बड़े प्रोजेक्ट में इतनी बड़ी लापरवाही समझ से परे है। उन्होंने कहा कि शिवालया एजेंसी द्वारा कराए जा रहे एनएच 43 के निर्माण में घोर लापरवाही शुरू से चल रही है, जिसे देखते हुए उन्होंने निर्माण कार्यों की जांच के लिए विभाग के सीनियर अधिकारियों को पत्र लिखा था और उनके पत्र के आधार पर विजिलेंस की टीम गत दिनों जांच में आई थी और जांच में कई खामियां निकलकर सामने आई है।

Hindi News / Jashpur Nagar / रातों रात हुआ कुछ ऐसा के गायब हो गई 20 एकड़ में फैली हुई फसल, सुबह उठे किसानों ने देखा तो दहल गया दिल

ट्रेंडिंग वीडियो