नवा रायपुर के सरकारी जमीन बेचने के आरोप में निपटे NRDA के पूर्व CEO एसएस बजाज
उसी दौरान लोटपानी मोड़ के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब 20 फीट गहरे कुएं में कार जा गिरी। वहीं इस घटना में राहत की बात यह रही कि कार सवार दोनों युवकों को मामूली चोट आई है। घटना के बाद कुएं में फंसे हुए कार का जेसीबी की मदद से 1 घंट के मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।Big Breaking: बस जलाने के संदिग्ध में पकड़े गए दो पुलिस कर्मी, हुआ बड़ा खुलासा
इस संबंध में कुनकुरी के थाना प्रभारी विशाल कुजूर ने बताया कि हादसे में कार पर सवारों को किसी प्रकार की चोटें नहीं आई हैं और उन्होंने इस संबंध में थाने में कोई मामला भी दर्ज नहीं कराया है। लोगों से मिलकर कार को भी कुएं से बहार निकाल लिया गया है।Click & Read More Chhattisgarh Intresting News.