जांजगीर चंपा

संदिग्ध स्थिति में महिला की तालाब में मिली लाश

Janjgir Champa Crime News : पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत लगरा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में घर के सामने तालाब में तैरती लाश मिली है।

जांजगीर चंपाOct 14, 2023 / 02:45 pm

Khyati Parihar

संदिग्ध स्थिति में महिला की तालाब में मिली लाश

पामगढ़। CG Crime News: पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत लगरा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में घर के सामने तालाब में तैरती लाश मिली है। बताया जा रहा है कि महिला एक दिन पूर्व घर से बिना बताए लापता थी। फिलहाल घटना की सूचना परिजनों के द्वारा पुलिस थाना में दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना मुलमुला थाना क्षेत्र के लगरा गांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार पकरिया झूलन की रहने वाली रेवती यादव की शादी लगरा निवासी मनीराम यादव से हिंदू रीति रिवाज से आज से लगभग 20 साल पहली हुई थी। बताया जा रहा कि महिला बीते बुधवार से घर से लापता थी और परिजनों के द्वारा आसपास जांच पड़ताल की जा रही थी। इधर देर शाम रात तक महिला की लाश घर के ठीक सामने तालाब में तैरती हुई परिजनों ने देखा। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें

जहर खुरानी के बढ़ रहे मामले, छह माह में 216 लोगों ने खाया जहर, 10 की मौत

घटना के बाद खबर गांव में आग की तरह फैल गई। मृत महिला को देखने घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई थी। घटना के सूचना परिजनों ने मुलमुला थाना में जाकर पुलिस को दी है। इसके बाद शुक्रवार की सुबह मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले में मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कर आगे के कार्रवाई पर जुटी हुई है। फिलहाल महिला के मायके पक्ष वालों ने बताया कि घटना के पूर्व दिन महिला के साथ उनके ससुराल वाले लड़ाई झगड़ा किए हैं। परिजनों ने आरोप लगाया गया है कि महिला मानसिक रूप से क्षुब्ध हो चुकी थी। इसके कारण उसकी संदिग्ध स्थिति में मौत हुई है।
यह भी पढ़ें

चुनाव बहिष्कार करने की दी चेतावनी, बोले- रोड नहीं तो वोट नहीं

Hindi News / Janjgir Champa / संदिग्ध स्थिति में महिला की तालाब में मिली लाश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.