Mothers Day Special: जानिए बिलासपुर की एनिमल लवर के बारे में, सैकड़ों विकलांग, बेजुबान और आवारा जानवरों को गोद लेकर करती हैं देखभाल
महिला के मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल के लोग उसे प्रताड़ित करते थे। इतना ही उसे प्रताड़ित करते हुए मायके पहुंचा दिया था। वह हमेशा मानसिक रूप से परेशान रहती थी। उसे कुछ दिन पहले उसके ससुराल वालों ने उसे चोरभट्ठी पहुंचा दिया था। मृतका के मायके पक्ष वालों ने आरोप लगाया है कि महिला दबाव में आकर खुदकुशी की है। क्योंकि उसे आए दिन प्रताड़ित किया जाता था।
केस डायरी मुलमुला थाने के सुपुर्द
मामले की जांच के लिए दंडाधिकारी भी नियुक्त किया गया है। जो पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट पुलिस को सौंपेगी। इस संबंध में मुलमुला थाना प्रभारी विनोद जाटवर का कहना है कि मामले की केस डायरी हमारे पास नहीं आई है। क्योंकि महिला ने जब खुदकुशी की तो उसके परिजन उसे इलाज के लिए सीधे जिला अस्पताल जांजगीर ले गए थे। थाना प्रभारी का कहना है कि केस डायरी मिलने के बाद ही मामले में दोनों पक्षों का बयान लिया जाएगा।