CG Tourism News : यहां लोग परिवार के साथ पिकनिक सैर घूमने के लिए पहुंच रहे हैं। एक मंदिर है जो भगवान शिव जी को समर्पित हैं। यह वाटरफाल को देखने के लिए दूर दूर से लोग यहां आते हैं। इस झरने की खास बात यह है, यहां 3 प्रकार से झरना देखने को मिलता है। जिनमें से मध्य झरना बेहतरीन फौव्वारा के साथ गिरता है। यहां झरना खासकर जुलाई से शुरू होकर दिसंबर तक रहता है। क्योंकि बरसात के मौसम में यहां की खूबसूरती सबसे अधिक रहती हैं। यहां रोज अभी के समय में हजारों के संख्या में लोग घूमने आ रहे हैं और मौसम का आनंद ले रहे हैं।
हादसों से रहे सचेत CG Tourism News : नगरदा वाटरफाल में लापरवाही के चलते कई बार हादसे भी हो चुके हैं। ऐसे में यहां सचेत रहने की जरुरत है। एक हफ्ते के अंदर अलग अलग दो हादसे हुए है जिनमें पहाड़ी से फिसल कर घायल हो गएए समय रहते इन दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया।