scriptSamvad Call Center: मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा गिफ्ट! संवाद कॉल सेंटर का किया शुभारंभ, अब लोग इस नंबर पर दर्ज करा सकेंगे अपनी शिकायतें | Samvad Call Center: Minister OP inaugurated Samvad Call Center in Collectorate | Patrika News
जांजगीर चंपा

Samvad Call Center: मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा गिफ्ट! संवाद कॉल सेंटर का किया शुभारंभ, अब लोग इस नंबर पर दर्ज करा सकेंगे अपनी शिकायतें

Janjgir Champa News: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जांजगीर में ‘संवाद कॉल सेंटर’ का उद्घाटन किया। यह कॉल सेंटर नागरिकों की समस्याओं और शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए शुरू किया गया है। उद्घाटन समारोह में जिले के विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

जांजगीर चंपाAug 16, 2024 / 11:01 am

Khyati Parihar

Chhattisgarh News
Chhattisgarh News: जांजगीर-चांपा जिले में आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण होगा। जिले के प्रभारी एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज संवाद कॉल सेंटर का शुभारंभ किया। कलेक्टर आकाश छिकारा के पहल पर जिला प्रशासन द्वारा लोगों की समस्याएं सुनने और इसे दर्ज करने के लिए कलेक्टोरेट में संवाद कॉल सेंटर शुरू किया गया है। कामकाज के सिलसिले में सरकारी दफ्तर में आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

ऐसे होगा समस्या का समाधान

नागरिकों के शिकायत निवारण के लिए पूर्व में शुरू किए गए वॉट्सऐप चैट संवाद को विस्तार करते हुए एक कॉल सेंटर की स्थापना की गई है। इस नंबर 7970001634 पर जो नागरिक वॉट्सऐप प्रयोग नहीं करते हैं या पुरानी फ़ीचर के फ़ोन प्रयोग करते हैं, वे सोमवार से शुक्रवार तक कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच में इस नंबर पर अपनी शिकायत या सुझाव या मांग को दर्ज करा सकते हैं।
Samvad Call Center
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh News: शहीदों के परिवारों को राहत! अब हर माह आईजी सुनेंगे समस्याएं, गृहमंत्री शर्मा बोले – विकास की ऊंचाइयों…

Samvad Call Center: इस संवाद कॉल सेंटर का उद्देश्य बिना परेशानी एवं भागदौड़ के लोगों की समस्याओं का समाधान करना है। संवाद कॉल सेंटर से प्राप्त समस्याओं के निराकरण की लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी। जिससे लोगों को तेजी से उनकी समस्याओं का समाधान मिल पायेगा। कलेक्टर आकाश छिकारा ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को चैटबॉट एवं संवाद कॉल सेंटर के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का तय समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
Samvad Call Center

स्तनपान कक्ष स्थापित

कामकाज के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचने वाली शिशुवती माताओं को स्तनपान के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में स्तनपान कक्ष बनाया गया है। वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने कलेक्टर आकाश छिकारा की उपस्थिति में स्तनपान कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मातृत्व और शिशु कल्याण स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते कलेक्टोरेट परिसर में स्तनपान कक्ष स्थापित करते हुए एक नया कदम उठाया गया हैं।

Hindi News / Janjgir Champa / Samvad Call Center: मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा गिफ्ट! संवाद कॉल सेंटर का किया शुभारंभ, अब लोग इस नंबर पर दर्ज करा सकेंगे अपनी शिकायतें

ट्रेंडिंग वीडियो