scriptजांजगीर चांपा में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने मारा छापा….5 जुआरी समेत डेढ़ लाख रुपए जब्त | Police seized Rs 1.5 lakh from five gamblers in Janjgir Champa | Patrika News
जांजगीर चंपा

जांजगीर चांपा में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने मारा छापा….5 जुआरी समेत डेढ़ लाख रुपए जब्त

CG Crime News: ताश के पत्तों में दांव लगा रहे 5 जुआरियों को पुलिस गिरफ्तार किया। जुआरियों से पुलिस डेढ़ लाख रुपए जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार पेट्रोलिंग टीम मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र में पतासाजी के लिए पहुंचे थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कोतवाली थाना अंतर्गत गांव सुकली गोठान के पास जुआ चल रहा है।

जांजगीर चंपाFeb 15, 2024 / 02:45 pm

Khyati Parihar

police_raid_on_gambling_den.jpg
Police raid on gambling den: ताश के पत्तों में दांव लगा रहे 5 जुआरियों को पुलिस गिरफ्तार किया। जुआरियों से पुलिस डेढ़ लाख रुपए जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार पेट्रोलिंग टीम मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र में पतासाजी के लिए पहुंचे थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कोतवाली थाना अंतर्गत गांव सुकली गोठान के पास जुआ चल रहा है। इसके बाद पुलिस गवाह के साथ सुकली गौठान के पास दबिश दी। जहां घेराबंदी करते हुए 52 पत्ती ताश में जुआ खेल रहे आरोपी दुर्गेश पिता स्व. मल्लू सिंह जगमहंत, रोश पिता मनहरण साहू सेमरा, बल्लू पिता कन्हैया जांजगीर, विश्वनाथ पिता अमृत लाल सुकली, रामपाल पिता रामप्रसाद राठौर को रंगे हाथ पकड़ा गया।
जुआ फड़ के पास से 1 लाख 54 हजार रुपए नगद जब्त किया गया। साथ ही 52 पत्ती ताश, बोरी, चार्जिग लाइट भी जब्त किया गया। इसके बाद आरोपियों को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके बाद मामला जमानतीय होने पर तत्काल मुचलका पर रिहा कर दिया गया। अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
यह भी पढ़ें

CG budget 2024: भाजपा विधायक धर्मजीत ने सदन में उठाया शराबबंदी का मुद्दा,बोले- प्लेसमेंट एजेंसी ने नियम के विरुद्ध किया काम…

कोतवाली क्षेत्र में खुलेआम चल रहा जुआ

बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा खानापूर्ति के लिए यह कार्रवाई की गई है। कोतवाली थाना अंतर्गत नैला, सुकली, धुरकोट में लाखों का जुआ चल रहा है। वर्तमान में एसपी नहीं होने से पुलिस से सांठगांठ कर धड़ल्ले से 52 पत्ती पर दांव लगाकर जुआ खेला रहे हैं।

Hindi News / Janjgir Champa / जांजगीर चांपा में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने मारा छापा….5 जुआरी समेत डेढ़ लाख रुपए जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो