वाहन चालक घटना को अंजाम देकर फरार हो गया, जिसे बिर्रा थाना को शिवरीनारायण पुलिस द्वारा सूचना देने पर ग्राम बिर्रा में पकड़ लिया गया। महिला की दुर्घटना में हुई मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने शिवरीनारायण बिर्रा मार्ग पर मुआवजे की मांग को लेकर जाम कर दिया।
कच्ची महुआ शराब बनाने वालों को थोक में मिल रहे आर्डर, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान, पढि़ए पूरी खबर… घटना की जानकारी होते ही शिवरीनारायण पुलिस घटना स्थल पहुंची और गुस्साई भीड़ को समझाइस देती रही, लेकिन गुस्साई भीड़ ने जाम नहीं खोला। ग्रामीणों ने दो घण्टे तक शिवरीनारायण बिर्रा मुख्य मार्ग जामं कर दिया था।भीड़ द्वारा सड़क जाम करने की जानकारी तहसीलदार नवागढ़ को फोन पर शिवरीनारायण पुलिस द्वारा दी गई, जिस पर तहसीलदार ने मुड़पार हल्का पटवारी को घटना स्थल भेजकर 25 हजार की सहायता राशि दी गई, तब जाकर माहौल शांत हुआ एवं ग्रामीणों ने सड़क पर जाम हटाया। शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया। शिवरीनारायण पुलिस पूरे घटनाक्रम की विवेचना में जुटी हुई है।