[typography_font:18pt;” >जानिए, किस रंग के कार्ड में कितना राशन
1. प्राथमिकता परिवार: पहले इस कार्ड का रंग- नीला, अब- तीन रंग यानि तिरंगे की तरह, बैकग्राउंड में लाल रंग है।
कितना चावल : 1 सदस्य होने पर 10 किलो, दो पर 20 किलो, 3 से 5 सदस्य पर 35 किलो, 5 से ज्यादा होने पर प्रति सदस्य 7 किलो अतिरिक्त
२. अंत्योदय परिवार : पहले इस कार्ड का रंग- गुलाबी, अब- तीन रंग यानि तिरंगे की तरह, बैकग्राउंड में पीला रंग है।
कितना चावल : 35 किलो चावल 1 रुपए किलो की दर से मिलेगा।
३. दिव्यांग : कार्ड का रंग-हरा : कितना चावल : पहले की तरह ही नए नियम से 10 किलो चावल नि:शुल्क दिया जाएगा।
वर्जन
4 लाख से ज्यादा परिवारों ने आवेदन किया है। अंतिम आंकड़ा कल तक मालूम चलेगा। आवेदनों की अब ऑनलाइन एंट्री का काम भी शुरू हो गया है। राशनकार्ड का प्रारूप जारी हो चुका है।