जांजगीर चंपा

जन्नत जैसा नजारा… इस वाटरफॉल की खूबसूरती देख कायल हो जाएंगे आप, चारों तरफ पहाड़ और मस्त हरियाली

Nagarda Waterfall: नगरदा वाटरफॉल की खास बात यह है की यहां आपको 3 झरना देखने को मिलेगा. जिसमे मध्य वाला झरना में पानी फव्वारा जैसे गिरता है.

Jan 15, 2025 / 05:29 pm

Khyati Parihar

1/5
Nagarda Waterfall: सक्ती जिले में स्थित नगरदा वाटरफॉल एक बहुत ही सुन्दर जलप्रपात है l इस जलप्रपात की प्राकृतिक सौन्दर्यता को देखकर यहां पहुचने वाले लोग इस जगह के कायल हो जाते है ।
2/5
Nagarda Waterfall: नगरदा वाटरफॉल प्राकृतिक सौन्दर्य और हरियाली से परिपूर्ण है l नगरदा वाटरफॉल छत्तीसगढ़ के सक्ती जिला मुख्यालय से लगभग 22 किलोमीटर दूर नगरदा ग्राम में गुडहा पहाड़ी पर स्थित है।
3/5
Nagarda Waterfall: इस झरने के पास एक मंदिर है, जो भगवान शिव को समर्पित है। पहाड़ियों के बीच बना यह मंदिर आगन्तुकों को एक अलग ही शांति प्रदान करती है l नगरदा जलप्रपात जिसे झोरझोरा जलप्रपात के नाम से भी जाना जाता हैं।
4/5
Nagarda Waterfall: नगरदा वाटरफॉल की बरसात के मौसम में खूबसूरती सबसे अधिक होती है। हरे भरे पेंड पौधों के बीच यह जलप्रपात अपनी अलग ही खूबसूरती बिखेरता हैं। नगरदा वॉटरफॉल को देखने और घुमने के लिए सक्ती, जांजगीर चांपा, कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर सहित अन्य कई जिलों तथा दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं।
5/5
Nagarda Waterfall: इस झरने की खास बात यह है, यहां 3 प्रकार से झरना देखने को मिलता है। जिनमें से मध्य झरना बेहतरीन फौव्वारा के साथ गिरता है। यहां झरना खासकर जुलाई से शुरू होकर दिसंबर तक रहता है। क्योंकि बरसात के मौसम में यहां की खूबसूरती सबसे अधिक रहती हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Janjgir Champa / जन्नत जैसा नजारा… इस वाटरफॉल की खूबसूरती देख कायल हो जाएंगे आप, चारों तरफ पहाड़ और मस्त हरियाली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.