छुट्टी के पहले वह अस्पताल का भोजन कर रहा था। वह भोजन को पूरा नहीं कर सका और उसे फेकने के लिए बाहर निकला। प्रहरी राकेश कुमार व तरूण साहू कमरे में गप्पे मार रहे थे। वह मौके का फायदा उठाया और जिला अस्पताल के उपरी बिल्डिंग से जंपकर नीचे कूद गया और चंपत हो गया। बंदी को न पाकर प्रहरियों के पांव के नीचे से जमीन ही खिसक गया।