गौरतलब है कि पनगांव के किसान संजय कुमार खूंटे ने एंटी करप्शन विभाग को शिकायत की थी कि उसके द्वारा ग्राम पनगांव में स्थित 25 डिसमिल जमीन क्रय किया जाना है। जिसमें नक्शा कटवाने के कार्य को लेकर कई बार पटवारी का चक्कर काट रहा था। उसके द्वारा कई बार निवेदन करने के बाद भी पटवारी उसे लगातार घुमा रहा था और पैसों की मांग कर रहा था।
Murder in Bilaspur:
प्रार्थी किसान संजय खूंटे पटवारी को पैसा देना नहीं चाहता था बल्कि उसे एसीबी के हाथों रिश्वत लेते पकड़वाने को ठान लिया था। उसने मामले की शिकायत एसीबी से की थी। एसीबी के अफसरों ने शिकायत सत्यापन के लिए जरूरी ट्रेप व अन्य उपाए किए। जिसमें मामला सही पाया गया। सुनियोजित तरीके से किसान ने पटवारी विजय लहरे को जैसे ही पैसा देने उसके कार्यालय पहुंचा।
Janjgir Champa Crime: किसान ने पटवारी को 3500 रुपए दिए वैसे ही एसीबी की टीम ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके कार्यालय में पूछताछ का दौर चला फिर शाम 5 बजे पटवारी को जिला कोर्ट में पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में एसीबी के टीआई केशव आदित्य एवं टीम का योगदान रहा।