जांजगीर चंपा

हाउसिंग बोर्ड ने कॉलोनी में सुविधाएं देने हाथ किए खड़े, विभाग को जारी हुआ नोटिस, मचा हड़कंप

Janjgir Champa News: कलेक्टोरेट के समीप स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी में अब विभाग बिजली पानी साफ सफाई सहित अन्य सुविधाएं देने हाथ खड़े कर दिया है।

जांजगीर चंपाNov 24, 2023 / 02:54 pm

Khyati Parihar

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की लापरवाही, लोगों को सुविधाएं देने विभाग ने खड़े किए हाथ, नोटिस जारी

जांजगीर-चांपा। Chhattisgarh News: कलेक्टोरेट के समीप स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी में अब विभाग बिजली पानी साफ सफाई सहित अन्य सुविधाएं देने हाथ खड़े कर दिया है। क्योंकि इसे नगरपालिका को हैंडओवर कर दिया गया है। हाऊसिंग बोर्ड द्वारा बाकायदा इसका नोटिस नगरपालिका को तामील किया जा चुका है।
नोटिस से कॉलोनी में निवासरत 500 परिवार के बीच संशय की स्थिति बन चुकी है। कालोनीवासियों का कहना है कि अगर नगरपालिका इस ओर ध्यान नहीं दिया तो वे बीच मझधार में फंस जाएंगे। आखिर उन्हें बिजली पानी साफ सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं कैसे मिलेगी।
यह भी पढ़ें

साइबर ठगों का नया पैतरा, नौकरी लगवाने के नाम पर मांग इतने रकम, युवक से ठगे लाखों रुपए

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की एक नोटिस के चलते हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में जबरदस्त हड़कंप मच गया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने सीएमओ नगरपालिका को 21 नवंबर को नोटिस जारी किया है। जिसमें स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी है कि 10 अगस्त 2022 को हसदेव विहार हाऊसिंग बोर्ड कालोनी विधिवत नगरपालिका को हस्तांतरित कर दिया गया है। 1 सितंबर 2022 से उक्त कालोनी अंतर्गत रख रखाव, जल प्रदाय एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं कालोनी में उपलब्ध कराने नगरपालिका जिम्मेदर रहेगा। बाकायदा इसकी नोटिस पहले भी दी जा चुकी है। लेकिन नगरपालिका ने इस दिशा में कारगर कदम नहीं उठाए। जिसके चलते कालोनी वासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है। क्योंकि कालोनीवासी दो पाटों के बीच फंसे हुए हैं।
चौकीदार, माली, स्वीपर भी हटाए जाएंगे

इस दौरान हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के द्वारा चौकीदार, माली, स्वीपर जैसे सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही थी। लेकिन अब यह कालोनी नगरपालिका को हस्तांतरित किए जाने के बाद छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने इन सुविधाओं को देने के लिए हाथ खड़े कर दिया है। जिससे कालोनीवासियों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें

नशे में पति बना हैवान, इस बात पर पत्नी को जिंदा जलाया, तड़पकर हुई मौत

नगरपालिका ने लिया अब तक हल्के में

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने नगरपालिका को लगातार इस संबंध में नोटिस जारी कर कालोनी को अपने सुपुर्द करने के लिए कहा है लेकिन नगरपालिका ने इस संबंध में खामोश ही नजर आई है। जिसे लेकर दोनों पाटों के बीच लोग पिसते नजर आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का स्पष्ट कहना है कि जब आपके द्वारा कॉलोनीवासियों से टेक्स लिया जा रहा है तो उन्हें मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध करानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि क्या नगरपालिका केवल टेक्स लेने के हकदार है। लोगों को सुविधाएं देने पीछे क्यों हट रहे हैं।
इस तिथि से कर लेंगे अलग

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने साफ तौर पर कहा है कि 12 दिसंबर 2023 से हसदेव विहार कालोनी में जल प्रदाय का संचालन बंद कर दिया जाएगा। साथ ही इस तिथि से जलकर में संलग्न श्रमिकों को भी हटा लिया जाएगा। अत: 15 दिसंबर 2023 से नगरपालिका परिषद स्तर पर जल प्रदाय एवं रखरखाव व्यवस्था संचालित करे। उन्होंने यह भी कहा है कि इस तिथि के बाद हमारी जिम्मेदारी किसी तरह की नहीं रहेगी।
यह भी पढ़ें

भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, प्रत्याशी इन विस सीटों पर कर रहे जीत का दावा, देखिए इतिहास

इसलिए अहम है यह कॉलोनी

हसदेव विहार कालोनी में तकरीबन 500 मकान है। जिसमें एचआईजी, एमआईजी से लेकर इडब्ल्यूएस के मकान है। कॉलोनी में अफसर ग्रेड के लोगों का भी रहना होता है। कई बड़े लोगों ने यहां मकान खरीदकर वीआईपी लोगों को भी किराए में दिया है। कलेक्टर एसपी को छोड़कर हर बड़े वर्ग के वीआईपी यहां किराए के मकान में रहते हैं। यदि उन्हें बिजली पानी चौकीदार जैसी बड़ी सुविधाएं नहीं मिलेगी तो हायतौबा मच जाएगी। जिसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा।
वन टाइम सेटलमेंट के तहत करार नहीं

इधर नगरपालिका का कहना है कि नियम एवं शर्तों के अनुसार छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल से वन टाइन सेटलमेंट के तहत करार नहीं हुआ है। नपा का कहना है कि जब तक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बिजली पानी सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं को अपडेट कर नहीं देगा तब तक हम कालोनी अपने सुपुर्द नहीं लेंगे। वहीं अधिकारियों का कहना है कि यहां के चंद मकानों का ही टेक्स जमा हुआ है। 95 फीसदी लोग टैक्स देना शुरू नहीं किए हैं।
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल से एक चिट्ठी आई है। उसे मैं देख नहीं पाया हूं। इससे पहले भी हमें एक चिट्ठी मिली थी जिसमें कुछ-कुछ करार है। जिसे छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने पूरा नहीं किया है। उन्हें भी चिट्ठी का जवाब दिया जाएगा। – चंदन शर्मा, सीएमओ, नगरपालिका जांजगीर-नैला
यह भी पढ़ें

जस्टिस भादुड़ी ने अधिकारियों की ली बैठक, बोले- नेशनल लोक अदालत में ज्यादा प्रकरणों का हो निराकरण

Hindi News / Janjgir Champa / हाउसिंग बोर्ड ने कॉलोनी में सुविधाएं देने हाथ किए खड़े, विभाग को जारी हुआ नोटिस, मचा हड़कंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.