Janjgir champa Crime news: साइबर सेल पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम खोखरा के लोहरा तालाब में दर्जनों जुआरी लाखों के दांव लगा रहे हैं। साइबर सेल की टीम ने शुक्रवार को तालाब का घेराबंदी कर 10 जुआरियों को पकड़ा। मौके पर बड़ी संया में जुआरी लाखों का दांव लगा रहे थे, लेकिन पुलिस को आते देख बड़ी संया में जुआरी भाग निकले।
इस मामले में पुलिस की कार्रवाई को इसलिए संदिग्ध मान रहे हैं क्योंकि पाव दो पाव अवैध शराब को पकड़कर पुलिस सोशल मीडिया के सामने पेश करती है और अपनी पीठ थपथपाती है, वहीं खोखरा में इतना बड़ा जुआ को पकड़ा और पुलिस मीडिया ग्रुप में डालने से परहेज किया। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि जुआरी रसूखदार थे और उन्होंने पुलिस को कहा था कि मीडिया के सामने फोटो वायरल न किया जाए।
Janjgir champa News: आखिर कोतवाल को खबर क्यों नहीं?
सिटी कोतवाली से महज 4 किलो दूरी पर स्थित खोखरा गांव में इतना बड़ा जुआ चलने की खबर आखिर कोतवाल को खबर क्यों नहीं थी। या फिर सिटी कोतवाली के पुलिसकर्मी इन जुआरियों से मिले हुए थे। इसके चलते साइबर सेल की टीम को छापेमारी करनी पड़ी। सूत्रों का यह भी कहना है कि जुआ के फड़ में कई रसूखदार भी थे। जिन पर पुलिस के द्वारा बाहर ही बाहर छोड़ने का आरोप लग रहे हैं।
पकड़े गए जुआरी
गजेंद्र राठौर, उमाशंकर कहरा, संजय प्रधान, संतोष देवांगन, राजू राठौर, तिहारू केंवट, भीम विश्वकर्मा, अजय राठौर, कुसवा सारथी, तेरस बरेठ सिटी कोतवाली टीआई प्रवीण कुमार द्विवेदी ने कहा कि इस संबंध में मुझे जानकारी ही नहीं है, क्योंकि मैं बाहर था। साइबर सेल की टीम ने किसे पकड़ा और किसे छोड़ा साइबर सेल की टीम ही अच्छे से बता पाएगी।