जांजगीर चंपा

Video : धरना प्रदर्शन कर कर्मचारियों ने भरी हुंकार, संविदा प्रथा बंद कर दैवेभो कर्मचारियों को नियमित करने जोर की आवाज

– विरोध दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय जांजगीर कचहरी चौक में 11 बजे से तीन बजे तक धरना प्रदर्शन किया।

जांजगीर चंपाJun 12, 2018 / 05:17 pm

Shiv Singh

धरना प्रदर्शन कर कर्मचारियों ने भरी हुंकार, संविदा प्रथा बंद कर दैवेभो कर्मचारियों को नियमित करने लगाया नारा

जांजगीर. अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के नेतृत्व में संगठन से संबंधित सभी संगठन एवं आल छत्तीसगढ़ एम्प्लाईज फेडरेशन के तत्वावधान में 12 जून को विरोध दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय जांजगीर कचहरी चौक में 11 बजे से तीन बजे तक धरना प्रदर्शन किया।
केंद्र स्तरीय दो सूत्रीय मांग, नवीन पेंशन योजना को निरस्त कर पुरानी पेंशन योजना यथावत लागू करने एवं ठेका प्रथा, संविदा प्रथा बंदकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने तथा राज्य स्तरीय लंबित मांगे, राज्य के कर्मचारियों को चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान प्रदान करना, सातवें वेतनमान के लंबित एरियर्स का भुगतान करने आदि 36 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम सौंपा।
यह भी पढ़ें
यहां महिलाएं आत्मविश्वास व सम्मान के साथ सीख रहीं जीना, जानें किस तरह से काम करती हैं संस्थान के केस वर्कर

इसमें मुख्य रुप से छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ से संबंधित संघ पेंशनर धारी कल्याण संघ कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ महिला बाल विकास पर्यवेक्षक संघ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ वाहन चालक कल्याण संघ छात्रावास अधीक्षक संघ साक्षर भारत प्रेरक संघ कारपोरेशन संघ डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ एवं अन्य संबंधित संगठन के पदाधिकारी सदस्य धरना स्थल कचहरी चौक जांजगीर में उपस्थित हुये।
संघ के जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह क्षत्रिय, ताज बेगम आंगनबाड़ी कल्याण संघ, शांति दास महंत कोटवार संघ, संत सिंह पेंशनर्स कल्याण संघ, दिल कुमार रोहिदास प्रेरक संघ, गरिमा तिवारी पर्यवेक्षक संघ, ट्रेड यूनियन काउंसिल अध्यक्ष टीकम, राधेश्याम शर्मा, जयचंद राठौर, धन सिंह बनाफर, यशवंत पटेल, सतीश साहू, चंद्रहास कुशवाहा, दिलदार सिंह पवार, आर राठौर, सुशील पटेल, संतोष की पवन चंदेल, श्वेता तिवारी, दिनेश आजाद, मेम बाई चंद्रा, सविता कश्यप नवागढ़, घनश्याम देवांगन शिवानंद राठौर डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ विकास साहू मध्यान भोजन रसोईया संघ मितानिन संघ आदि पदाधिकारियों ने धरना आंदोलन में पहुंचे और अपनी मांगो का ज्ञापन सौपा।

Hindi News / Janjgir Champa / Video : धरना प्रदर्शन कर कर्मचारियों ने भरी हुंकार, संविदा प्रथा बंद कर दैवेभो कर्मचारियों को नियमित करने जोर की आवाज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.